Manoj Tiwari New Song Sindoor Ki Lalkaar: भोजपुरी सिंगर और दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक देशभक्ति गीत लॉन्च किया है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित है. इस गीत का नाम है 'सिंदूर की ललकार'. 5 मिनट 25 सेकंड लंबे इस गीत में मनोज तिवारी ने तीनों सेनाओं, जल, थल और वायु सेना की ताकत, बलिदान और संघर्ष को दर्शाया है. गाने के पोस्टर में मनोज सेना की वर्दी में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
गाने को मनोज तिवारी ने गाया है और लिखा भी है. साथ ही म्यूजिक मनोज तिवारी ने ही हैं. जबकि, संगीत की व्यवस्था सूरज विश्वकर्मा ने की है. गाने की परिकल्पना नीलकांत बख्शी ने की है और ट्रैक का निर्माण मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी ने किया है. गाने के बोल में पीएम नरेंद्र मोदी का खास जिक्र है. इसमें कहा गया है कि डेढ़ सौ करोड़ हिंदुस्तानी, नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में है कितना पानी. तुमने किया है शुरू तो देख लो मोदी करेगा खतम कहानी.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: ममता कुलकर्णी के रास्ते पर प्रियंका, फिल्मी दुनिया छोड़ बन गई साध्वी
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए दुखद हमले के ठीक दो सप्ताह बाद भारत ने आतंकी ढांचों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो लंबे समय से अपनी चरमपंथी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह और मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप समेत कई प्रमुख ठिकानों पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: घोड़ी पर सवार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस, बन गयी 'ससुराल गेंदा फूल'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!