trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02771805
Home >>Bhojpuri Cinema

नम्रता मल्ला ने भोजपुरी गाने 'बलमुआ के बलम' में पार की सारी हदें, बोल्डनेस ने बढ़ाई दिलों की धड़कन

Bhojpuri: भोजपुरी गाना 'बलमुआ के बलम' एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. नम्रता मल्ला और समर सिंह की जोड़ी ने इस गाने को खास बना दिया है. गाने में बोल्ड कंटेंट की भरमार है.

Advertisement
नम्रता मल्ला का 'बलमुआ के बलम' यूट्यूब पर ट्रेंड में
नम्रता मल्ला का 'बलमुआ के बलम' यूट्यूब पर ट्रेंड में
Saurabh Jha|Updated: May 24, 2025, 07:36 PM IST
Share

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नम्रता मल्ला अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह कई सुपरहिट भोजपुरी गानों में दिख चुकी हैं. उनका गाना ‘बलमुआ के बलम’ सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इसे 280 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. समर सिंह और नेहा राज की आवाज में यह गाना नम्रता की शानदार डांस और बोल्डनेस का तड़का से हिट हो गया है. गाने का धुन ऐसा है की हर कोई इसपर थिरकने को मजबूर हो जाता है.

‘बलमुआ के बलम’ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा गाना बन गया है, जिसने रिलीज होने के कुछ ही समय में यूट्यूब पर 280 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. टी-सीरीज के ‘हमार भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना शादियों, पार्टियों और समारोहों में खूब बजता नजर आता है. नम्रता के शानदार डांस मूव्स, उनकी बोल्ड और ग्लैमरस अदा, और समर सिंह के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने गाया है, जबकि इसके बोल आलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत एडीआर आनंद ने दिया है. गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया और कोरियोग्राफी असलम ने की. वीडियो में नम्रता गुलाबी और पीले रंग के बोल्ड ड्रेस में नजर आती हैं, जहां उनकी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया.

नम्रता को भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘डांस क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. इस गाने में उनके रोमांटिक और बोल्ड अंदाज ने सबको हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनके डांस की खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले भी नम्रता और खेसारी लाल यादव के साथ ‘दो घूंट’ और ‘तबला’ जैसे गानों में अपने डांस से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 'मोनिका सिंह होती तो ट्राय करते', मोनिका मिश्रा पर पवन सिंह के कमेंट पर भड़के दर्शक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}