trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02704283
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: 11 मई, 2020 को रानी के नाम से बदनाम हो गए थे नीलकमल सिंह!

Bhojpuri Sad Song Badnaam Bhaini Tohre Naam Se: नीलकमल सिंह का यह गाना भोजपुरी सबसे दर्दनाक सॉन्ग माना जाता है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस रानी और नीलकमल सिंह की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Apr 03, 2025, 02:08 PM IST
Share

Neelkamal Singh and Rani Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी म्यूजिक जगत के सुपरस्टार नीलकमल सिंह आज जिस मुकाम पर हैं, उस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं है. नीलकमल सिंह का भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक जलवा कायम है. इस बीच सिंगर का एक करीब पांच साल पुराना गाना वायरल हो रहा है. इस गाने के जरिए कहा जा रहा है कि 11 मई, 2020 को रानी के नाम से बदनाम हो नीलकमल सिंह गए थे!

बदनाम भइनी तोहरे नाम से एल्बम का गाना बदनाम भइनी तोहरे नाम से 2020 में रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस रानी और नीलकमल सिंह की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. इस गाने को दर्शकों का प्यार आज भी मिल रहा है. फैन्स इसके दीवाने होते जा रहे हैं. 

नीलकमल सिंह का यह गाना भोजपुरी सबसे दर्दनाक सॉन्ग माना जाता है. इस सैड सॉन्ग में नीलकमल सिंह कहते हैं कि रानी बदनाम भइनी तोहरे नाम से. इसके बाद तो धमाका हो जाता है. आंखों से आंसू बहने लगते हैं. दर्द की बरसात होने लगती है. प्यार और दर्द की परिभाषा बदल जाती है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का ये गाना ढूंढ़ रहे हों आप! ध्यान रहे चढ़ जाएगा 'गजब डोले' का बुखार

बदनाम भइनी तोहरे नाम से गाने को सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है. वहीं, इसको अखिलेश बाबा ने लिखा है. इस गाने को राज गाजीपुरी ने म्यूजिक से सजाया है. यह भोजपुरी सैड सॉन्ग नीलकमल सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 11 मई, 2020 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:गर्मी आते ही खेसारी लाल यादव 'हाक दीही बेना' लेकर आ गए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}