trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02827469
Home >>Bhojpuri Cinema

नीलकमल सिंह और त्रिशा कर मधु का 4 साल पुराना राज खुला! बोलीं- 'लइका तोहरे के पापा कहता'

Neelkamal Singh and Trisha Kar Madhu: नीलकमल सिंह और त्रिशा कर मधु का चार साल पुराना म्यूजिक वीडियो इन दिनों खूब सुना जा रहा है. फैन्स भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
नीलकमल सिंह और त्रिशा कर मधु  (Photo- वीडियो ग्रैब)
नीलकमल सिंह और त्रिशा कर मधु (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 05, 2025, 01:33 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर-पैक सुपरस्टार नीलकमल सिंह का एक पुराना म्यूजिक वीडियो धमाल मचा रहा है. गाना 'लइका तोहरे के पापा कहता' इन दिनों दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु नजर रहा हैं. दोनों की जोड़ी ने चार साल पहले ही कमाल कर दिया था. हर कोई इस जोड़ी का दिवाना हो गया था. हालांकि, अभी दोनों बहुत कम काम कर रहे हैं. चलिए इस गाने के बारे में सबुकुछ जानते हैं.

नीलकमल सिंह ने 'लइका तोहरे के पापा कहता' न केवल नीलकमल सिंह की दमदार आवाज से सजा है, बल्कि इसमें उनकी और खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा कर मधु की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. इस म्यूजिक वीडियो में एक छोटे बच्चे का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार कर्तव्य ने निभाया है, जो अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है. 

'लइका तोहरे के पापा कहता' के बोल जाने-माने गीतकार आशुतोष तिवारी और गोविंद ने मिलकर लिखा हैं. वहीं, संगीतकार प्रियांशु सिंह ने अपनी धुनों से गाने को और भी मधुर बना दिया है. यह गाना प्यार, रिश्ते और भावनाओं की एक अनूठी कहानी पेश करता है.

यह भी पढ़ें:आ गया खेसारी लाल यादव का नया सावन स्पेशल सॉन्ग, जानिए कैसा है 'ड्राईवर अभी नया बा'

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'लइका तोहरे के पापा कहता' 29 नवंबर, 2020 को  Neelkamal Singh Official के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने पर फैन्स के खूब रिएक्शन आज भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब इस गाने के व्यूज बदलेंगे बहुत सही आइडिया है व्यूज बढ़ाने का वीडियो वायरल करो फेमस हो जाओ.

यह भी पढ़ें:जिसे लोग कहते थे छक्का, आज वही भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा मर्द! जानें वो कौन?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}