Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रंग दे बसंती फिल्म का एक नया गाना 9 मार्च, 2024 दिन शनिवार को रिलीज होगा. इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर रौशन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्टर शेयर करके दी. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- रंग दे बसंती का नया गाना पतरो सवरको (PATRO SAWARKO) रंग भरे मौसम में प्यार भरे रंग बरसाने आ रहा है कल सुबह (9 मार्च दिन शनिवार) को.
रंग दे बसंती का नया गाना पतरो सवरको खेसारी लाल यादव, इंदु सोनाली और संध्या सरगम ने मिलकर गाया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने काम किया है. इनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस ने काम किया है. बताया जा रहा है कि यह गाना इस साल होली का सबसे बेस्ट गाना होने वाला है, क्योंकि इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई. खैर, अब आना आने के बाद ही पता चलेगा की यह गाना कैसा है.
दरअसल, भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज की जाएगी. इसके लिए प्रमोशन जोरों पर चल रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई स्टार ने काम किया है. रंग दे बसंती के हीरो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हैं. रति पांडे और डायना खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म रंग दे बसंती का ट्रेलर 2 मार्च, 2024, दिन शनिवार को रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्म के ट्रेलर में फुल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में वह आर्मी मैन के रूप में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें:रंग दे बसंती का ट्रेलर रिलीज, न्यू लुक में दिखे खेसारी, बोले- 'जय श्रीराम'
फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) को एस आर के म्यूजिक ने बनाया है. इस फिल्म (Rang De Basanti) के निर्माता रौशन सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं.