trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02874568
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: 'पाला में लगा के कढ़ी' 6 साल पहले निरहुआ के पीछे पड़ी थीं शुभी शर्मा, नहीं हो पायी थी बोहनी!

Bhojpuri Song: निरहुआ और शुभी शर्मा का करीब 6 साल पुराना भोजपुरी गाना 'पाला में लगा के कढ़ी' इन दिनों खूब सुना और देखा जा रहा है. इस गाने के वीडियो में दोनों के बीच हॉट रोमांस नजर आ रहा है.

Advertisement
निरहुआ और शुभी शर्मा का 'पाला में लगा के कढ़ी' में हॉट रोमांस (Photo- वीडियो ग्रैब)
निरहुआ और शुभी शर्मा का 'पाला में लगा के कढ़ी' में हॉट रोमांस (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Aug 10, 2025, 10:20 AM IST
Share

Bhojpuri Song Pala Mein Laga Ke Kadi: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का जादू फैन्स पर खूब चलता है. निरहुआ का चाहे म्यूजिक वीडियो को या फिल्म, जब भी रिलीज होता है, सुपरहिट होता है. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस को हिला डालती है. हां, एक बात और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाने रिलीज हो और हिट न हों, ऐसा नामुमकिन है. यही वजह है कि निरहुआ के पुराने गाने भी यूट्यूब पर गर्दा उड़ाते रहते हैं.

अब इसी गाने को ले लीजिए जो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जो 6 साल पहले रिलीज हुआ था. अरे! भाई यह गाना निरहुआ की हिट फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस शुभी शर्मा नजर आ रही हैं. गाने का नाम 'पाला में लगा के कढ़ी' है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है.

क्यों पसंद किया जा रहा है यह गाना?

इस गाने (Bhojpuri Song Pala Mein Laga Ke Kadi) की खास बात निरहुआ और शुभी शर्मा का लाजवाब डांस है. साथ ही दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री भी है. इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ पीले रंग की शर्ट और पैंट पहने दिख रहे हैं. जबकि, शुभी शर्मा गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह गाना वीडियो में दोनों सुहागरात वाले सीन में रोमांटिक डांस करते हैं.

​यह भी पढ़ें: 9 जून, 2023 को जब एक साथ नजर आए थे पवन सिंह और शालू सिंह, तब हुआ था 'ओढ़नी हटा के!'

गाने के पीछे की टीम को जानिए

निरहुआ और शुभी शर्मा के इस भोजपुरी गाने (Pala Mein Laga Ke Kadi) को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गाने को श्याम देहती ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. यह गाना 6 साल पुराना होने के बावजूद फैन्स के दिलों पर राज कर रहा है. यह गाना आपको SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा. यह गाना यूट्यूब पर 22 मार्च 2019 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें: मनोरंजन या गंदगी? भोजपुरी के ये 3 गाने हैं बदनाम, सुनते ही कान कर लेंगे बंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}