Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और चांदनी का एक पुराना गाना वीडियो यूट्यूब खूब सुना और देखा जा रहा है. आपके मन में विचार आ रहा होगा कि ये कौन सा गाना है, जो गर्दा उड़ा रहा है और हमें ही नहीं पता, क्योंकि हम भोजपुरी के प्यारे दर्शक हैं. अरे! भाई ये म्यूजिक वीडियो आपने जरूर देखा और सुना होगा, अगर नहीं तो चिंता मत कीजिए सारी जानकारी यहां आपको मिल जाएगी और फिर आनंद कीजिए.
पवन सिंह और चांदनी का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'नजरिया ना लागे' ही वो गाना है, जो बवाल काटे हुए है. इस गाने के वीडियो में दोनों स्टार एक बेडरूम में रोमांस कर रहे हैं. पवन सिंह और चांदनी सिंह का ये रोमांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री के फैन्स दीवाने हो रहे हैं.
'नजरिया ना लागे' गाना वीडियो पीआरए फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई, 2021 को अपलोड किया गया है. यह गाना तो चार साल पुराना है, लेकिन दर्शक आज भी इसे खूब प्यार दे रहे हैं. इस प्यारे गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है. जबकि, इसको प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा हैं. गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.
यह भी पढ़ें: 9 साल पहले ही लग गया था आम्रपाली को 'पिरितिया के रोग अइसन!' दर्द से भर गए थे निरहुआ
यह म्यूजिक वीडियो साबित कर रहा है कि पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का पावर स्टार क्यों कहा जाता है? क्योंकि पवन सिंह उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिनकी मौजूदगी ही किसी गाने या फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है. उनके गानों की धुन पर भोजपुरी दर्शक झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. यही वजह है कि आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े और सबसे सफल सितारों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें:'टमाटर गाल', YouTube पर 14 करोड़ व्यूज के पार, खेसारी के गाने में ऐसा क्या?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!