trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02620367
Home >>Bhojpuri Cinema

क्वीन शालिनी को 'गोदी मे लेके' गोद रहे पवन सिंह! जब एक्ट्रेस ने किया मना, तब मच गया धमाल

Bhojpuri News: भोजपुरी गाना 'गोदी में लेके' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज सिंह ने मिलकर गाया है. म्यूजिक वीडियो में क्वीन शालनी ने पवन सिंह के साथ काम किया है.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Shailendra |Updated: Jan 28, 2025, 12:05 PM IST
Share

Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत सनसनी पवन सिंह का एक पुराना गाना फिर से धमाल मचा रहा है. गोदी में लेके जॉनी खोदी ए जीजाजी से दर्शक फिर से रोमांचित हो रहे हैं. पवन सिंह, क्वीन शालिनी यादव, विक्की सिंह पर फिल्माए गए इस गाने एक साल बाद भी लोगों को दिलों में जगह बनाए हुए है. इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. जोड़ी के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन धुन लोगों को माइंड में सेट हो गया है.

शानदार गाना
भोजपुरी गाना गोदी मे लेके (Godi Me Leke) को जो बात सबसे अलग बनाती है, वह है इसकी बेहतरीन स्टोरी और इसके मुख्य कलाकारों का दमदार अभिनय. क्वीन शालिनी, एक नए अंदाज में पवन सिंह की साली की भूमिका निभा रही हैं. इस गाने के दिलचस्प मनमोहक सीन ने इसकी लोकप्रियता में इजाफा किया है. पवन सिंह और क्वीन शालिनी के बीच की केमिस्ट्री बेमिसाल है और उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.

पवन सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज
पवन सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज ने गोदी मे लेके (Godi Me Leke) गाने को एक नए लेवर पर पहुंचा दिया है. गाने के बोल मजाकिया और मजेदार हैं और संगीत शानदार है. 'गोदी में लेके जॉनी खोदी ए जीजाजी' ने यूट्यूब पर गदर मचा कर रख दिया है. फैन्स ने पवन सिंह और रानी शालिनी की सराहना करके गाने के लिए अपना प्यार और प्रशंसा बरसाया है.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर सूरज सिंह गिरफ्तार, लालू-नीतीश से कनेक्शन! अश्लील गाना बना वजह

'गोदी में लेके जॉनी खोदी ए जीजाजी' (Godi Me Leke) गाने के लिरिक्स विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक को आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है.

यह भी पढ़ें:'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}