Bhojpuri News: पवन सिंह सच में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं! उनकी आवाज ने इंडस्ट्री में गानों को एक नई पहचान दी है. पवन सिंह को चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वहीं, भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी का क्रेज भी कम नहीं है. दोनों स्टार के चाहने वाले कम नहीं हैं. इस बीच पवन सिंह और रानी का एक पुराना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
दरअसल, भोजपुरी फिल्म 'सरकार राज' का गाना 'बन गईला सिकंदर' फिर धूम मचा रहा है! यह गाना 2017 में आई फिल्म 'सरकार राज' का है. इस गाने में पवन सिंह और रानी चटर्जी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है, जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को पवन सिंह के साथ इंदु सोनाली ने भी अपनी आवाज दी है, जिसने गाने में और रंग भर दिया है. गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. रानी चटर्जी अपनी कातिलाना अदाओं और पिंक ड्रेस में कहर ढा रही हैं, जिसे देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे! यह गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'टमाटर गाल', YouTube पर 14 करोड़ व्यूज के पार, खेसारी के गाने में ऐसा क्या?
गाने में पवन सिंह भी बेहद डैशिंग लग रहे हैं और दोनों स्टार्स की डांसिंग एनर्जी देखने लायक है. फिल्म 'सरकार राज' में पवन सिंह के अलावा रानी चटर्जी, मोनालिसा, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी और कई अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई थीं.
यह भी पढ़ें: 'हरनवे धई धई दाबता', इस वजह से बार-बार देखा जा रहा ये म्यूजिक वीडियो!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!