trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02665619
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Song: 'सलवरवा लाले लाल', पवन सिंह ने होली पर लगाई आग

New Holi Song 2025: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं.  पवन सिंह ने गाना 'सलवरवा लाले लाल' के साथ इस होली को और भी रंगीन बना दिया है. इस गाने में पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी शानदार लग रही है. 

Advertisement
पवन सिंह का नया गाना रिलीज
पवन सिंह का नया गाना रिलीज
Shailendra |Updated: Mar 01, 2025, 01:29 PM IST
Share

Bhojpuri Song: होली सुनते ही मन में उत्साह और रंगों की बौछार होने लगती है. ये त्योहार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित है. हर कोई अपने अंदाज में होली मनाता है, कोई गुलाल उड़ाता है तो कोई पिचकारी से रंग बिखेरता है. और हां, होली के गाने इस त्योहार का मजा दोगुना कर देते हैं. होली आते ही भोजपुरी गानों की धूम शुरू हो जाती है. लोग इन गानों पर खूब जोश के साथ डांस करते हैं. इस बार पवन सिंह का एक गाना 'सलवरवा लाले लाल' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 

दरअसल, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट गाने 'सलवरवा लाले लाल' के साथ इस होली को और भी रंगीन बना दिया है. इस गाने में पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी शानदार लग रही है. लोगों को दोनों का शानदार रोमांस और डांस काफी पसंद आ रहा है. 

भोजपुरी होली गाना 'सलवरवा लाले लाल' को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही लोगों के दिलों को छू जाते हैं. इस गाने के यूट्यूब पर लाखों व्यूज हैं. ये अभी भी ट्रेंड कर रहा है. जीएमजे–ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन–भोजपुरी पर यूट्यूब चैनल पर अपलो किया गया है.

यह भी पढ़ें:New Bhojpuri Holi Song 2025: होली पर पवन सिंह का धमाका! ‘लहंगवा रंगब’ गाने ने...

इस गाने में पवन सिंह के साथ खूबसूरत क्वीन शालिनी भी हैं और उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. रोमांटिक पलों से लेकर जबरदस्त डांस मूव्स तक, वीडियो में वो सब कुछ है जो इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बनाता है. फैंस इसे अभी से साल का सबसे बेहतरीन होली गाना बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'प्रिया ब्यूटी पार्लर' भोजपुरी की एक ऐसी फिल्म जो छू लेगी दिल,एक्टिंग क्वीन हैं रानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}