Bhojpuri Song Hit Tracks: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री हमेशा चर्चा में रहती है! कभी गानों के बोल को लेकर बवाल मच जाता है, तो कभी फिल्मों में जो दिखाया जाता है, उस पर लोग नाक-भौं सिकोड़ लेते हैं. आज हम इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे कि पवन सिंह के वो दो गाने जिसमें बहुत ज्यादा 'मसाला' परोसा गया है. मतलब, गाने सुनने और देखने में थोड़े अजीब लग सकते हैं. कपड़े भी कुछ खास नहीं हैं और बोल ऐसे हैं कि भूल ही जाइए!
'छलकता हमरो जवनिया' (Chhalkata Hamro Jawaniya)
साल 2017 में एक भोजपुरी फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'भोजपुरिया राजा'. इसका एक गाना था 'छलकता हमरो जवनिया' भी काफी हिट हुआ था. इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी ने खूब रोमांस किया था. काजल राघवानी को इस गाने के बारे में कहती है कि इसी की वजह से वह सुपरस्टार बनीं. इस गाने को आज भी फैन्स खूब सुनते हैं.
यह भी पढ़ें:'मुझे तो बैठे-बैठे आता है पसीना', ये क्यों बोल रही भोजपुरी हसीना?कौन हैं ये एक्ट्रेस
'राते दीया बुताके' (Diya Butake)
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को पावरस्टार क्यों कहा जाता है, ये 'सत्या' फिल्म देखने के बाद आपको खुद एहसास हो जाएगा. साल 2017 में भोजपुरी फिल्म 'सत्या' आई थी. 'राते दीया बुताके' ये गाना पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'सत्या' का है. जब ये गाना यूट्यूब पर आया तो हिट हो गया. गाने के बोल और डांस स्टेप्स ऐसे हैं कि एक बार देखने के बाद बार बार देखने का मन करता है.
यह भी पढ़ें:'चिंता की तो बात है', आनंद मोहन का ये वीडियो अब क्यों हो रहा वायरल?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!