trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02797477
Home >>Bhojpuri Cinema

आ गया 'पांडे जी का बेटा हूं 2'! प्रदीप पांडे और श्वेता शर्मा ने मचाई धूम, क्या तोड़ पाएगा पहले गाने का रिकॉर्ड?

Pandey Ji Ka Beta Hoon 2: भोजपुरी गाना पांडे जी का बेटा 2 रिलीज हो गया है. यह गाना 6 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस गाने को प्रदीप पांडे और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
प्रदीप पांडे 'चिंटू' का नया धमाका (Photo- वीडियो ग्रैब)
प्रदीप पांडे 'चिंटू' का नया धमाका (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jun 12, 2025, 02:13 PM IST
Share

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' अपने फैंस के लिए एक बार फिर 'पांडे जी का बेटा हूं' का दूसरा वर्जन लेकर आ गए हैं! इस गाने में चिंटू के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा नजर आ रही हैं, और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. साल 2018 में आया प्रदीप पांडे का पहला गाना 'पांडे जी का बेटा हूं, चुम्मा चिपककर लेता हूं' यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हुआ था, जिसने 616 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरकर रिकॉर्ड बनाया था. 

यूपी-बिहार की शादियों में यह गाना आज भी खूब बजता है, और खासकर लड़कों के बीच यह बेहद पॉपुलर है. उस गाने ने प्रदीप पांडे को रातों-रात स्टार बना दिया था और अब सभी की निगाहें इसके सीक्वल पर हैं कि क्या यह पहले गाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा?

'पांडे जी का बेटा हूं 2' को अंबिका म्यूजिक जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 जून, 2025 को अपलोड किया गया है. इस गाने को प्रदीप पांडे और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है, जबकि अजीत मंडल ने इसके बोल लिखे हैं और साजन मिश्रा ने म्यूजिक तैयार किया है. रिलीज से पहले प्रदीप पांडे ने श्वेता शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर करके गाने के आने की जानकारी दी थी, जिसके बाद गाने का पोस्टर और टीजर भी रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह की प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश! 'भगवान करस' ने मचाई तबाही

बता दें कि 'पांडे जी का बेटा हूं, चुम्मा चिपककर लेता हूं' साल 2018 में भी प्रदीप पांडे और इंदु सोनाली ने ही गाया था. इसे प्रदीप पांडे के साथ प्रीति ध्यानी पर फिल्माया गया था. यह गाना साल 2018 की हिट फिल्म 'माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही' का हिस्सा था. गाने को छोटे बाबा ने लिखा थे. जबकि, म्यूजिक सुमित सिंह चंद्रवर्शी ने दिया था. क्या 'पांडे जी का बेटा हूं 2' भी अपने पहले पार्ट की तरह ही धूम मचा पाएगा?

यह भी पढ़ें:Bhojpuri New Release: नीलकमल सिंह लेकर आ गए 'नागिन वाला डांस', नजर आई महिमा गुप्ता

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}