trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02147185
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Holi Song: इस साल होली का स्पेशल गाना 'लहरे लागी' रिलीज

Bhojpuri Holi Song: होली वाले इस म्यूजिक वीडियो (Holi Song Lahare Lagi) में सौम्या पांडे ने रितेश पांडे के साथ होली पर खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 'लहरे लागी' गाना इतना कमाल है कि एक बार जो सुन ले रहा है. वह इसका दीवाना हो जा रहा है. 

Advertisement
रितेश पांडे का नया गाना
रितेश पांडे का नया गाना
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 08, 2024, 06:41 PM IST
Share

Bhojpuri Holi Song: इस साल होली के लिए कई भोजपुरी गाने रिलीज हुए हैं, लेकिन रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक गाना आया जो सब पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. यह गाना होली के लिए स्पेशल भोजपुरी गाना है. इस गाने के बोल बहुत ही शानदार है. इस गाने में रितेश पांडे और सौम्या पांडे (Ritesh Pandey) ने गजब का काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी ने होली से पहले होली वाला फील करा दिया है. इसलिए इस म्यूजिक वीडियो को होली वाला स्पेशल सॉन्ग कहा जा रहा है. आइए रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के इस गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.

भोजपुरी होली गाना वीडियो 'लहरे लागी' (Bhojpuri Holi Song Lahare Lagi) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने (Holi Song Lahare Lagi) को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने भोजपुरी की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ मिलकर गाया है. होली वाले इस म्यूजिक वीडियो (Holi Song Lahare Lagi) में सौम्या पांडे ने रितेश पांडे के साथ होली पर खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 'लहरे लागी' गाना इतना कमाल है कि एक बार जो सुन ले रहा है. वह इसका दीवाना हो जा रहा है. इस गाने के लिरिक्स मंजीत मीत ने लिखए हैं, जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया है.  'लहरे लागी' म्यूजिक वीडियो को डारेक्ट रवि पंडित ने किया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Holi Song: रानी संग खेसारी लाल यादव का 'भिज जाला लहंगा' म्यूजिक सॉन्ग रिलीज

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

'लहरे लागी' म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर  8 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को अपलोड किया है. इस गाना वीडियो के कमेंट सेक्शन पर में यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'पांडे जी हमेशा कुछ अलग करने से जाने जाते है'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- 'कौन कौन मानता है ये जब भी गाते हैं दिल को छू जाते हैं.' जिनके आवाज़ में करोड़ों दिलों पर राज करते है सुपर स्टार रितेश पांडे सुपर हीट होली सांग्स.'

Read More
{}{}