Bhojpuri Gana: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में एक सास अपने दामाद को लेकर फरार हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश में चर्चा बटोरी. हर तरफ सास दामाद की लव स्टोरी की चर्चा हो रही थी. हो भी क्यों ना, क्योंकि महिला बेटी की शादी उस युवक के साथ होने वाली थी, शादी के महज कुछ दिन पहले ही सास और होने वाले दामाद फरार हो गए. इस घटना से बेटी को सदमा लगा था और वह बीमार हो गई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने सास और दामाद को बरामद कर लिया. खैर, आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम इस घटना की चर्चा अब क्यों कर रहे हैं?
दरअसल, सास दामाद की इस मामले की चर्चा अब इसलिए हो रही, क्योंकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर ने अपना काम बखूबी किया और गाना बना दिया. भोजपुरी में सास दामाद लेकर फरार होने की घटना पर बहुत सारे गाने बने हैं. वैसे भी भोजपुरी गायकों के बारे में कहा जाता है कि यह मुद्दे पर गाना बनाते हैं. चलिए कुछ गानों को हम जानने कि कोशिश करते हैं कि सास-दामाद की घटना पर कौन-कौन सा बना है.
भोजपुरी गाना 'दामाद लेके फरार हो गईल' बना है, जो यूट्यूब पर सुना जा रहा है. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वहीं, 'दामाद संग सास फरार हो गेलै', जो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. साथ ही 'सास होने वाले दामाद संग फरार' गाना भी चर्चा में हैं. इसी तरह से सास और दामाद के फरार होने वाली घटना पर आपको बहुत सारे गाने मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Old Song: 'कबाड़ी वाला आशिक', जैसे पहुंचा घर के बाहर मांगने लगा चुम्मा!
ध्यान दीजिए कि इससे पहले मेरठ में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने जघन्य हत्या किया था. इस घटना पर भी भोजपुरी सिंगर्स ने गाना बना दिया था. इस भोजपुरी गाने का टाइटल है 'ड्रम में राजा'.
यह भी पढ़ें:'जीरो से सुपर हीरो बनने की प्ररेणा', खेसारी लाल यादव के जीवन पर लिखी गई किताब
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!