trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02858635
Home >>Bhojpuri Cinema

'हरनवे धई धई दाबता', इस वजह से बार-बार देखा जा रहा ये म्यूजिक वीडियो!

Samar Singh Bhojpuri Song: समर सिंह (Samar Singh) के भोजपुरिया अंदाज चलते बार-बार इस म्यूजिक वीडियो (Haranwe Dhai Dhai Dabata) फैन्स खूब देख रहे हैं. इस गाने के वीडियो में देसी वॉइस और पारंपरिक अंदाज देखने को मिला हैं!

Advertisement
भोजपुरी गाना (Photo- वीडियो ग्रैब)
भोजपुरी गाना (Photo- वीडियो ग्रैब)
Shailendra |Updated: Jul 28, 2025, 05:01 PM IST
Share

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के देसी सुपरस्टार कह जाने वाले समर सिंह का एक म्यूजिक वीडियो धमाल मचा रहा है. 'हरनवे धई धई दबाता' म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा कर रखा है. इस गाने में समर सिंह की आवाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस सोना सिंह ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी ने कमाल का डांस किया है. फैन्स को समर सिंह और सोना सिंह की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

'हरनवे धई धई दबाता' (Haranwe Dhai Dhai Dabata) गाने को समर सिंह (Samar Singh) ने गाया है. वहीं,  इस गाने के लिरिक्स (Lyricis) आलोक यादव (Alok Yadav) ने लिखा है. जबकि. इसको म्यूजिक (Music) राहुल यादव (Rahul Yadav) ने दिया है. 'हरनवे धई धई दबाता' की परिकल्पना (Parikalpana) समर मोदी (Samar Modi) ने किया है. वीडियो को डायरेक्ट आशीष सत्यार्थी (Ashish Satyarthi) ने किया है.

समर सिंह के भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'हरनवे धई धई दबाता' (Haranwe Dhai Dhai Dabata) को Bawander Music के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस चैनल इस गाने को 16 मई, 2025 को अपलोड किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो पर फैन्स का खूब रिएक्शन आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल होंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? जानें सच

एक यूजर ने लिखा कि हमको यह नहीं समझ में आ रहा है कि ऑटो में आगे बैठने कि क्या जरूरत है, जोकि पीछे जगह है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि समर सिंह का गाना सुनना बहुत पसंद है. अन्य यूजर ने लिखा कि समर भैय्या जब भी गाना लाते हैं बवाल लाते हैं.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह-मोनालिसा का कंबल के नीचे सुहागरात वाला सीन! जरूर देखें 'मुआई दिहला राजा जी'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}