trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02032442
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: माही श्रीवास्तव ने देसी लुक में लूटी महफिल, बोलीं- भोजन से वजन बढ़े

Bhojpuri News: 'भोजन से वजन बढ़े' इस गाने (Bhojan Se Wajan Badhe) को सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) अपनी मधुर आवाज दी है. भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर सबका दिल जीत रही हैं.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 28, 2023, 12:26 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में अपने हुश्न का खूब जादू चला रही हैं. माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का देसी अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' में अपने अदाकारी का जलवा बिखेरा था. इस फिल्म एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) के काम को खूब पसंद किया गया था. हर तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही थी. अब वह गानों में धूम मचा रही हैं.
 
इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का एक गाना वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इस गाना वीडियो (Bhojan Se Wajan Badhe) में माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वह अपने देसी लुक से फैन्स का दिल जीत लिया है. साथ ही म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने इस लुक से महफिल लुट लिया हैं. इस म्यूजिक वीडियो (Bhojan Se Wajan Badhe) में वह साड़ी पहनकर गजब लग रही हैं. इतनी सुंदर दिख रहीं हैं कि आप वीडियो पूरा जरूर देखेंगे.

'भोजन से वजन बढ़े' इस गाने (Bhojan Se Wajan Badhe) को सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) अपनी मधुर आवाज दी है. भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर सबका दिल जीत रही हैं. वहीं, शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) की जोड़ी के एक साथ कई गाने आ चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में भी इस जोडी ने काम किया है. वीडियो में काम माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने किया हैं. गाने को शिवानी सिंह ने गाया है.

ये भी पढ़ें:फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज

भोजपुरी गाना 'भोजन से वजन बढ़े' वीडियो (Bhojan Se Wajan Badhe) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर, 2023 को अपलोड किया गया है. इस गाना वीडियो (Bhojan Se Wajan Badhe) के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने (Bhojan Se Wajan Badhe)को आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. 

Read More
{}{}