trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02778285
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: 'मैं खेसारी के घर का नौकर भी बन जाऊं तो भी कम है'

Bhojpuri Latest News: खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनूू बाबा बलिया में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान भावुक हो गए. भावक होकर उन्होंने कहा कि मैं खेसारी लाल यादव के घर नौकर भी बन जाऊं तो कम है. 

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें (File Photo)
भोजपुरी की बड़ी खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: May 29, 2025, 04:51 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनू बाबा ने बहुत बड़ा बयान दिया है. सोनू पांडे बाबा (Sonu Baba) ने बलिया में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान कहा कि मैं खेसारी के घर का नौकर भी बन जाऊं तो भी कम है. उन्होंने कहा कि मैं खेसारी लाल यादव का मैनेजर नहीं हूं, ना वह मुझे मैनेजर की तरह रखते हैं. मैंने कभी भी खेसारी लाल यादव को बॉस कहके नहीं बुलाया और खेसारी लाल यादव मुझे हमेशा छोटा भाई की तरह मानते हैं.

सोनू बाबा कहते हैं कि मैं कुछ नहीं करता, खेसारी लाल यादव का हाथ होता है तब मैं किसी की मदद करता हूं. खेसारी भैय्या हमेशा कहते हैं कि जो कलाकार आगे बढ़ रहा है उसे बढ़ाओं और जैसे हो सकता है, उनकी मदद करों. सोनू पांडे ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने मुझे कभी मैनेजर नहीं बोला. जब कभी कोई का होता है तो वह कहते हैं कि मेरे छोटे भाई से बात कर लीजिए. 

उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव का प्यार सबको मिला है. यह बात स्टेज पर कहने की बात नहीं है. खेसारी भैय्या ने जो मेरे लिए किया है, वह मैं जानता हूं. मेरा रिश्ता खेसारी से बॉस-मैनेजर वाला नहीं है. जबतक मैं धरती पर हूं, तबतक मेरा रिश्ता उनके साथ रहेगा.

यह भी पढ़ें:'मैं थकी नहीं, हार चुकी हूं, अब...',पवन सिंह की पत्नी ने किसके लिए किया ये पोस्ट?

बता दें कि बलिया में एक स्टेज प्रोग्राम था, इस दौरान भोजपुरी के कई कलाकार पहुंचे थे. भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी कार्यक्रम में पहुंची थीं. मंच पर रक्षा गुप्ता ने कहा कि मेरा पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ आया था.

यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु ने साड़ी में शेयर की तस्वीर, फैन्स बोले- 'वो तो दिख रहा है...'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}