trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02467122
Home >>Bhojpuri Cinema

'जा ए चंदा ले आवा खबरिया...' से भोजपुरी स्टार बने रितेश पांडे का फ्यूचर प्लान बहुत तगड़ा है, अगले साल नई पारी की शुरुआत

Who is Ritesh Pandey: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले हैं. वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव इलेक्शन लड़ सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अपना दफ्तर भी खाला है.

Advertisement
भोजपुरी स्टार रितेश पांडे के बारे में जानिए (File Photo)
भोजपुरी स्टार रितेश पांडे के बारे में जानिए (File Photo)
Shailendra |Updated: Oct 10, 2024, 01:00 PM IST
Share

Ritesh Pandey Profile: भोजुपरी सिनेमा इंडस्ट्री से एक और कलाकार सियासी पारी खेलने की तैयारी में हैं. इसका ऐलान इस भोजपुरी स्टार ने खुद किया है. फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर अब कौन सा भोजपुरी सुपरस्टार चुनावी मैदान में आने वाला है? इससे पहले तो मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन, विनय बिहारी, गुंजन सिंह और पवन सिंह चुनावी अखाड़ा में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. किसी को जीत मिली तो किसी को हार. आइए हम आपको ज्यादा वक्त ना लेते हुए उस कलाकार के बारे में सबकुछ बताते हैं.

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे अब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सियासी पारी शुरू करेंगे. 9 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार को रितेश पांडे ने बाकायदा अपना चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया है. रितेश पांडे (Bhojpuri Star Ritesh Pandey) बुधवार को भभुआ पहुंचे और अपना चुनाव ताल ठोक दिया. रितेश पांडे ने भभुआ में लिच्छवी भवन के ठीक सामने अपने कार्यालय का उद्घाटन वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ करके किया है. 

​यह भी पढ़ें:पवन सिंह के 'चुम्मा' से खेसारी का एक 'चुम्मा' ज्यादा! आखिर दोनों का क्या है इरादा?

रितेश पांडे को जानिए

रितेश पांडे का जन्म 14 मई 1991 को हुआ है. वह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टिंग और सिंगिंग करते हैं. रितेश पांडे सासाराम, रोहतास के रहने वाले हैं. उनको प्रसिद्ध 'जा ए चंदा ले आवा खबरिया...' म्यूजिक वीडियो सॉन्ग से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बलमा बिहार वाला 2 और तोहरे में बसेला प्राण नाम की फिल्मों में का किया. रितेश पांडे का हैलो कौन गाना YouTube पर 900 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. यह गाना अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला भोजपुरी गाना बन गया.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह और खेसारी के बीच 'चुम्मा' की जंग! जानिए किसका Chumma आया फैन्स को पसंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}