trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02519188
Home >>Bhojpuri Cinema

Who Is Shilpi Raj: कौन हैं शिल्पी राज, जिसने भोजपुरी के राइजिंग डिजिटल स्टार के साथ गाने से किया मना

Shilpi Raj: भोजपुरी में एक और विवाद सामने आया है. इस बार भोजपुरी सिंगरों के बीच विवाद हुआ है. शिल्पी राज और टुनटुन यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद शिल्पी राज ने टुनटुन यादव के साथ गाना गाने से मना कर दिया.

Advertisement
शिल्पी राज, सिंगर, भोजपुरी
शिल्पी राज, सिंगर, भोजपुरी
Shailendra |Updated: Nov 18, 2024, 10:47 AM IST
Share

Who Is Shilpi Raj: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के राइजिंग डिजिटल स्टार टुनटुन यादव के साथ भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाना गाने से मना कर दिया. शिल्पी के गाना गाने से मना करने के बाद से अचानक से लोग उनके बारे में जानने के लिए जिज्ञासु हो गए. हर कोई जानना चाह रहे हैं कि कौन हैं शिल्पी राज, जिसने भोजपुरी के राइजिंग डिजिटल स्टार टुनटुन यादव के साथ गाना गाने से मना कर दिया. आइए इस ऑर्टिकल में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में शिल्पी राज ने अपनी सिंगिंग से एक अलग पहचान बनाई है. शिल्पी राज के भोजपुरी गानों को सुनने वाला कौन नहीं जानता होगा. शिल्पी राज ने भोजपुरी फिल्मों में अपने गानों के जरिए सिंगिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है. वह एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट भोजपुरी गाने गाती हैं.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला की रहने वाली शिल्पी राज हैं. शिल्पी राज का गांव भाटपार रानी है. इस गांव से निकलकर आज शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा में एक चमकता सितारा बन चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में सिंगिंग के मामले में शिल्पी राज बहुत बड़ी स्टार हैं. शिल्पी राज भोजपुरी के हर मेल सिंगर के साथ करीब गाना गाया है. चाहे पवन सिंह हो, प्रमोद प्रेमी यादव हो, खेसारी लाल यादव, नीलकमल सिंह, अरविंद अकेल कल्लू या टुनटुन यादव जैसे सभी कलाकारों के साथ काम किया है. 

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: टुनटुन यादव के साथ अब गाना नहीं गायेंगी शिल्पी राज! जानिए वजह

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने 10वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. वह देवरिया के एक सरकारी स्कूल से की हैं. इसके बाद शिल्पी राज छपरा, सीवान से 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है. आज शिल्पी राज को कौन नहीं जान रहा है. वह भोजपुरी दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:'लहंगा उठा जब मैंने...बेदर्दी ने लिया ही नहीं',निरहुआ-आम्रपाली से फैंस पूछ रहे क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}