trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02773737
Home >>Bhojpuri Cinema

Bhojpuri News: काजल राघवानी को खेसारी लाल यादव ने क्यों छोड़ा, हो गया खुलासा!

Bhojpuri Latest News: भोजपुरी एक्टर किशन कुमार ने काजल राघवानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये गुजरात नहीं है, ये बिहार है. यहां पर गाय-भैंस चराना अपराध नहीं है. भैंस चराने वाला यहां पर मुख्यमंत्री बना जाता है. काजल राघवानी जो डिफेंडर वाला नहीं चाहिए, डिफेंडर वाला तुमको पूछेगा.

Advertisement
काजल राघवानी (File Photo)
काजल राघवानी (File Photo)
Shailendra |Updated: May 26, 2025, 01:20 PM IST
Share

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच इन दिनों विवाद का दौर चल रहा है. दोनों स्टार एक दूसरे को टारगेट कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव गाने के जरिए काजल को टारगेट कर चुके हैं. वहीं, अब यहीं काम काजल राघवानी कर रही हैं. वह गानों के जरिए खेसारी लाल यादव का मजाक उड़ा रही हैं. हालांकि, काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की एक वक्त में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी. मगर, कुछ सालों से दोनों के बीच विवाद सड़कों पर आ गया है.

काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया था. काजल राघवानी ने खेसारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझसे शादी करने का वादा किया था. साथ ही खेसारी लाल यादव पर एक्ट्रेस ने बहुत गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद से सिनेमा जगत में तूफान आ गया था. 

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा कि वह खेसारी लाल यादव से बहुत प्यार करती थी, लेकिन खेसारी लाल यादव ने उनको धोखा दे दिया. हालांकि, ब्रेकअप क्यों हुआ, इस पर खेसारी लाल यादव कभी कुछ नहीं बोलते हैं. वह काजल राघवानी से रिश्ता होने से भी इनकार करते हैं. वह कहते हैं मैं तो शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं. खैर, काजल राघवानी के अनुसार, खेसारी और उनके बीच प्रेम था. खेसारी ने काजल को छोड़ा ऐसा वह कहती हैं.

अब इसी पर भोजपुरी एक्टर किशन कुमार बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है. किशन कुमार ने काजल राघवानी पर तंज करते हुए कहा कि तुमको डिफेंडर वाला गाड़ी में बैठने देगा. तुम उस लायक हो, पहले बनों. क्योंकि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ पाओगी. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी में ज्यादातर एक्ट्रेस का वजन 80 किलो से ऊपर है. इतना ही नहीं भोजपुरी एक्टर किशन कुमार ने कहा कि काजल राघवानी गंजी हैं, उनके माथा पर बाल नहीं हैं. वह विग लगाती हैं. अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो वह लाइव आकर अपने बालों को खींच तो पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें:VIDEO: खेसारी लाल यादव को इम्प्रेस करने में लगी त्रिशा कर मधु! बना दिया ये वीडियो

किशन कुमार के इस दावा के बात से चर्चा होने लगी है कि खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को क्यों छोड़ा इसका खुलासा हो गया. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यही वजह हो सकती है कि खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से ब्रेकअप कर लिया हो.

यह भी पढ़ें:VIDEO: क्या बकरी पालने को मजबूर हो गईं काजल राघवानी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}