Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस साल बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस बीच सियासी हलकों में चर्चा हो रही है कि ज्योति सिंह मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का दामन थाम सकती हैं. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मगर, सोशल मीडिया पर इस इसकी खूब चर्चा हो रही है.
इसस पहले ज्योति सिंह मीडिया में कई बार कह चुकी हैं कि अगर कोई बड़ा राजनीतिक दल उन्हें टिकट नहीं देता है, तब भी वह राजनीति में उतरेंगी. जनता के आशीर्वाद से, जरूरत पड़ने पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ेंगी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा था कि पहले उन्हें अपने पिता के स्वास्थ्य की चिंता थी, लेकिन अब उनकी हालत बेहतर है और वह चुनाव लड़ने के लिए आश्वस्त हैं.
यह भी पढ़ें: काजल राघवानी के देखते ही डांस करने लगे पवन सिंह! फिर बोले- 'जान लेबू का'
ज्योति सिंह ने कहा था कि जिस तरह के हालात थे, ऐसा लग रहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगी, लेकिन अब पापा की तबीयत ठीक है. अगर सब कुछ ठीक रहा और जनता का आशीर्वाद रहा, तो मैं ज़रूर चुनाव लड़ूंगी. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि ज्योति सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, ऐसी चर्चाएं हैं कि वह रोहतास जिले की काराकाट या डेहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें:सावन में अगर नहीं सुना खेसारी लाल यादव का ये बोलबम का गाना, तो फिर क्या किया?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!