Patna: बिहार में सड़क हादसों की संख्या और हादसों के कारण मृत्यु में लगातार इजाफा हो रहा है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुनपुर के पास एनएच पर लोहा से लदा एक ट्रक अपनी नियंत्रण खोकर किनारे के दुकान से टकरा गया. इस दुर्घटना सड़क किनारे लकड़ी से बना दुकान (गुमटी) पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. घटना में एक ग्रामीण की मौत के साथ चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
जानिए क्यों हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, सुबह के वक्त में कोहरा ज्यादा होने के कारण ट्रक चालक का ट्रक पर नियंत्रण में नहीं रह पाया . वहीं इस हादसे में एक ग्रामीण की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत मुकेश सिंह के साथ चार अन्य ग्रामीण घायल भी हुए. घयलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है. घटना की खबर मिलते ही प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची जहां उसे ग्रामीणों के नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने मृतक और घायलों के परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने के मांग को लेकर सड़क जाम कर रखा था पर प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन बंद कर दिया.
वहीं प्रशासन ने भी सड़क हादसे का करण बताते हुए कहा कि घना कोहरा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गया था.
यह भी पढें: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से छात्रा घायल, गुस्साए छात्रों ने किया सड़क जाम
सड़क हादसों में 72 परसेंट लगों की हो रही मौत
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार राज्य में हादसों और मरने वाले लोगों के अनुपात में अन्य राज्यों के अपेक्षा काफी बड़ा अंतर है. सड़क हादसे कम होने के बाद भी बिहार में मरने वालों की संख्या ज्यादा है. रिपोर्ट में आए प्रमुख कारणों में स्वास्थ व्यवस्था की कमी, मानकीकृत सड़कों का आभाव बताया गया है. इन कारणों से बिहार में हादसे के बाद 72 फिसदी लोगों की मौत हो जाती है.
गौरतलब है कि बिहार में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इन हादसों को रोकने के लिए जहां एक ओर इनफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने की जरूरत है वहीं यातायात नियमों की भी अनदेखी को रोकने के लिए जन-जागरूकता का आभाव है.