trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02727839
Home >>बोकारो

Bokaro Accident: घर के अंदर सोया था पूरा परिवार, अचानक दीवार तोड़ घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, फिर...

Bokaro News: झारखंड के बोकारो में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घर की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई, जिससे घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बचे. एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई और किसी को गंभीर चोटें नहीं आई.

Advertisement
दीवार तोड़ घर के अंदर घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो
दीवार तोड़ घर के अंदर घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 23, 2025, 01:39 PM IST
Share

Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घर की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. इस घटना में बाल-बाल घर के अंदर सो रहे लोग बचे हैं. बड़ी दुर्घटना होते-होती टली है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. स्कार्पियो में 6 लोग सवार थे. सभी किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो में सवार लोगों को मामूली चोटे आई हैं. यह घटना बुधवार की सुबह की है, जब एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर अहले सुबह करीब 04:15 में घर की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. घटना हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ स्थित कॉलिंग पॉन्ड नंबर- 02, हनुमान मंदिर के सामने हुई. घटना के समय घर के अधिकतर सदस्य सो रहे थे. जबकि, घर के मुखिया संजय चौधरी, जो बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं, वो सिर्फ जगे हुए थे. गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: 5 बच्चों की मां का डाटा ऑपरेटर से अफेयर,पंचायत ने कराई शादी,गांव छोड़ने का दिया आदेश

घटना को अपनी आंखों से देखे लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार चालक, बोकारो के सेक्टर 9बी रोड का निवासी बताया जा रहा है. वह घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वाहन की गति अधिक थी, लेकिन घर के सामने एक गड्ढा होने के कारण उसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. घर के मुखिया संजय चौधरी की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उनके बड़े बेटे का तिलक 30 अप्रैल को और विवाह 5 मई को तय है. पूरा परिवार गुरुवार को गांव जाने वाला था. यदि इस दुर्घटना में कोई जनहानि हो जाती, तो विवाह रद्द करना पड़ता. 

ये भी पढ़ें: Koderma Kabaddi League 2025: कोडरमा में पहली बार प्रो कबड्डी लीग का आयोजन! महिला-पुरुष 10 टीमों ने लिया हिस्सा

घटना की सूचना मिलते ही हरला थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है. वहीं, घरवालों की मांग है कि उन्हें हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाए. 

इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}