Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में पर्यावरण में फैली हुई प्रदूषण और बढ़ती समस्या ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इसकी वजह से प्रशासन ने भी अब अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं. प्रशासन ने पर्यावरण के संकट को देखते हुए अपना एक्शन तेज कर दिया है और उन गाड़ियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए उन्हें जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जो असुरक्षित और नियम विरुद्ध तरीके से ओवरलोड करके छाई ढोने के काम में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि छाई लदे वाहनों को पहले पानी का छिड़काव करना है और उसके बाद ही नियमानुसार छाई की ढुलाई करनी है. ऐसे नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. आज इसी क्रम में कई गाड़ियों को पर्यावरण के लिए खतरनाक मानते हुए उन्हें जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: बच्चा हो या जवान,बदमाश तो किसी को नहीं छोड़ रहे,गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत
कई वाहनें जब्त
बोकारो की जिला परिवहन अधिकारी ने जहां 20 से अधिक कोयला, बालू और छाई लदे वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की... वहीं, बेरमो के एसडीएम ने भी छाई लदे सात से अधिक वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जा रहा है. बोकारो की उपायुक्त की माने तो पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्था या प्रतिष्ठान को बक्सा नहीं जाएगा, क्योंकि यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ मामला है.
ये भी पढ़ें: मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, नवयुवक संघ ने रोड जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
विशेष मॉनिटरिंग टीम
उनकी माने तो बोकारो जिले के कंट्रोल रूम में जिले के अलग-अलग इलाकों के पर्यावरण प्रदूषण का आकलन करने के लिए एक विशेष मॉनिटरिंग टीम लगाई गई है, जो दिन रात जिले के कोयलांचल और बोकारो के विभिन्न इलाकों में पर्यावरण की मॉनिटरिंग कर रही हैं. उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषण पर रोक बहुत जरूरी है और इसके लिए प्रशासन अपने स्तर से कदम उठा रहा है. उपायुक्त ने आगे कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के संकट को देखते हुए कई मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो असुरक्षित तरीके से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहनों को दंडित करने की कार्रवाई करेंगे.
इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!