झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र स्थित लुगू पहाड़ी पर सोमवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आठ नक्सलियों को मार गिराया गया. यह कार्रवाई सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस द्वारा मिलकर की गई. मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, 25 लाख के इनामी अरविंद यादव और 10 लाख के इनामी साहेब राम मांझी भी शामिल थे. इस मुठभेड़ को हाल के वर्षों की सबसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने इस सफलता पर झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा की नीतियों की जीत है, जो नक्सलवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की पक्षधर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई करे, और इस मामले में पुलिस ने अपना दायित्व पूरी तरह निभाया है.
सीपी सिंह ने आगे कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य सरायकेला-खरसावां को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी झारखंड पूरी तरह नक्सलमुक्त नहीं हुआ है. चतरा और पलामू जैसे इलाकों में अभी भी नक्सली गतिविधियां जारी हैं, जिन पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत है.
सीपी सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले एक साल में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड पुलिस इसी तरह सख्ती से अभियान चलाती रही तो राज्य को भी जल्द नक्सलवाद से मुक्त किया जा सकेगा. उन्होंने फिर से सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए इस ऑपरेशन को बड़ी उपलब्धि बताया.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- आनंद मोहन का बड़ा बयान, CM की कोई वैकेंसी नहीं, जनता तय करेगी अगला मुख्यमंत्री
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!