बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे-32 पर स्थित इजरी नदी पुल के पास एक ट्रक और मारुति सुजुकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया और उसका अगला हिस्सा पुल के रेलिंग पर लटक गया. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन ट्रक चालक और कार सवार को हल्की चोटें आई हैं.
हादसे के समय ट्रक टाटा की ओर से लोहे के भारी रिंग लेकर चास जा रहा था. वहीं, मारुति सुजुकी कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे जो धनबाद से वाटर पार्क घूमकर लौट रहे थे. बताया गया कि वे "दी नेचर" होटल में खाना खाकर घर लौट रहे थे कि होटल से महज 100 मीटर आगे बढ़ते ही यह हादसा हो गया.
स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रक ने सबसे पहले एक बोलेरो को टक्कर मारी और उसके बाद कार को टक्कर मारने की कोशिश में खुद ही अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक का एक चक्का टूटकर सड़क पर बिखर गया और उसका आधा हिस्सा पुल के रेलिंग पर अटक गया. हादसे के दौरान नेशनल हाइवे पर तीन घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को पास के अनुमंडल अस्पताल चास में इलाज के लिए भेजा गया. कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं. हादसे के कारण बोकारो-पुरुलिया मार्ग पर लंबा जाम लग गया था, जिसमें कई बसें और छोटे वाहन फंसे रहे. तीन घंटे के प्रयास के बाद सड़क को खाली कराया गया.
ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता की मौत पर फूट-फूटकर रोने लगे मनीष कश्यप, अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!