बोकारो: बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील वेदांता में गैस लीक होने से एक ठेका कर्मी गणेश नायक की मौत हो गई. जिसके बाद मृत कर्मी के परिजन बोकारो सदर अस्पताल में जुटे. गणेश नायक की मौत के बाद कंपनी ने 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है.
बता दें कि बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के दातु गांव निवासी गणेश कुमार नायक वेदांत इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड कंपनी में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत थे. रविवार की सुबह वे ड्यूटी पर प्लांट के अंदर कार्य कर रहे थे. उनके भतीजे मोहन कुमार नायक के अनुसार, गणेश नायक A शिफ्ट में गए थे, जहां गैस की चपेट में आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी कि गणेश नायक की हालत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. परिजन जब सदर अस्पताल, बोकारो पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. काम के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सांसद ढुल्लू महतो को जानकारी दी. सांसद ने तत्परता दिखाते हुए वेदांत इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन से बातचीत की. कंपनी के अधिकारियों ने मृतक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तत्काल सहायता के रूप में 2 लाख रुपये और अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपये प्रदान किए गए. शेष राशि जल्द देने का लिखित समझौता हुआ है. साथ ही मृतक के परिजन को नौकरी देने का भी वादा किया गया, जिसमें महिला सदस्य होने पर उन्हें ऑफिस का कार्य मिलेगा. कंपनी ने पीएफ और ग्रेच्युटी का लाभ भी देने की बात कही है.
लगभग 40 वर्षीय गणेश नायक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है. यह दुर्घटना श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!