trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02578396
Home >>बोकारो

Bokaro News: बोकारो स्टील सिटी में चला बुलडोजर, कई अवैध दुकान सहित कई पुरानी गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त

Bokaro News: झारखंड के बोकारो में स्टील सिटी में बोकारो स्टील प्लांट कारखाने की जमीन का अतिक्रमण करने का मामला चर्चा में है. एक तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
बोकारो स्टील सिटी में चला बुलडोजर
बोकारो स्टील सिटी में चला बुलडोजर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 28, 2024, 03:56 PM IST
Share

बोकारो: Bokaro News: झारखंड के बोकारो में स्टील सिटी में बोकारो स्टील प्लांट कारखाने की जमीन का अतिक्रमण करने का मामला चर्चा में है. एक तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ नए तरीके से अतिक्रमण कर रोजगार चलाने के उपाय ढूंढें जा रहे हैं. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन में शहर में हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेज किया है और जगह-जगह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जेसीबी का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने में प्रबंधन लगा हुआ है.

एक तरफ अतिक्रमण हटाने का काम हो रहा है और दूसरी तरफ नए उपाय से अतिक्रमण किए जा रहे हैं. गुमटियों के हटाए जाने के बाद अब पुरानी गाड़ियों को जगह-जगह सड़क पर खड़ी करके उसके जरिए रिपेयरिंग शॉप या अन्य बिजनेस चलाए जा रहे हैं. अतिक्रमण के इस स्वरूप को भी अब स्टील प्लांट प्रबंधन में हटाने का अभियान तेज कर दिया. इसी क्रम में दुकान के साथ जमीन अतिक्रमण कर खड़ी कर दी गई. पुरानी गाड़ियों को बोकारो स्टील के दस्ते ने बेरहमी से हटा डाला और गाड़ियों को उलटकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासी अटकलों के बीच कल दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, दिल्ली चुनाव पर लेंगे बड़ा फैसला

इसी दौरान कई ऐसी दुकानों के अतिक्रमण भी साफ किए गए जो अपने आवंटन क्षेत्र से ज्यादा जगह घेरे हुए थे. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन में बिजली की चोरी को भी गंभीरता से लिया है और बिजली के दुरुपयोग पर भी कई दुकानों की लाइन काट दी गई है. सरकारी लाइसेंस के जरिए संचालित हो रही शराब की दुकान जो दर्जनों की संख्या में बोकारो स्टील की जमीन पर स्थापित है. 

उन्होंने मामूली कीमत पर बिजली ली थी और अब बड़ी-बड़ी मशीन और डीप फ्रीजर का इस्तेमाल कर रहे. लेकिन बिना मीटर के इन दुकानों को दिए गए बिजली संयोजन से बेतहाशा बिजली जलाई जा रही है. इसको भी बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट ने गंभीरता से लिया और कई दुकानों की लाइन काट दी है. बोकारो स्टील मैनेजमेंट में अतिक्रमण के खिलाफ अपने अभियान को तेज जरूर किया है, लेकिन अभी भी कई प्रभावशाली लोग अतिक्रमण करके मजे में है और प्लांट प्रबंधन उनके आगे नतमस्तक हुआ प्रतीत होता है.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}