Bokaro Encounter News: झारखंड के बोकारो जिले में ललपनिया के लुगू पहाड़ी इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की. सुबह करीब 4 बजे सीआरपीएफ की कोबरा 209 बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर थी. इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में आठ नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई और दिन चढ़ने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही. इस ऑपरेशन में कोई जवान घायल नहीं हुआ, जो सुरक्षा बलों की तैयारी को दर्शाता है.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी कमांडर प्रयाग मांझी उर्फ विवेक शामिल है. वह भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा में 100 से अधिक नक्सली घटनाओं में वांछित था. अन्य मारे गए नक्सलियों में 25 लाख के इनामी अरविंद यादव और 10 लाख के इनामी साहेब राम मांझी भी शामिल है. मुठभेड़ स्थल से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक रिवॉल्वर और अन्य सामग्री बरामद हुई.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इसे नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि चाईबासा में एक जवान की शहादत के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को कड़ा जवाब दिया. डीजीपी ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, अन्यथा उन्हें मारा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड जल्द ही नक्सल मुक्त हो जाएगा.
इस वर्ष झारखंड में 13 नक्सली मारे जा चुके हैं. 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और 24 ने आत्मसमर्पण किया. लुगू और झुमरा पहाड़ लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई से उनका नेटवर्क कमजोर हो रहा है. यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में मील का पत्थर साबित हो सकती है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले राजद ने प्रवक्ताओं की फौज को किया मजबूत!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!