trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02751088
Home >>बोकारो

India-Pakistan War: झारखंड में अलर्ट मोड में सभी एजेंसियां, सरकार की एडवाइजरी जारी

India-Pakistan War: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को फ्लाइट के निर्धारित वक्त से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सघन सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की अफरा-तफरी का सामना न करना पड़े.

Advertisement
भारत-पाक तनाव के मद्देनजर झारखंड में अलर्ट
भारत-पाक तनाव के मद्देनजर झारखंड में अलर्ट
Shailendra |Updated: May 10, 2025, 06:47 AM IST
Share

Ranchi/Bokaro: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान कायराना हरकतें कर रहा है. जिसकी वजह से बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गए है. जिसको देखते हुए झारखंड में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन समेत सार्वजनिक और निजी संस्थानों की सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है. सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों-वर्कशॉप के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही सभी कर्मचारियों को आपात स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी दी गई है.

रांची के सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है. सीएम आवास, हाईकोर्ट, विधानसभा, एचईसी, प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस समेत कई प्रमुख स्थानों के आसपास 4 जुलाई या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकलेगा. किसी भी प्रकार का हथियार जैसे बंदूक, तलवार, तीर-धनुष इत्यादि लेकर चलने की सख्त मनाही की गई है और बिना किसी अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय को 64.19 करोड़ रुपये का गिफ्ट, पिढ़ौली गांव में महिलाओं से मिले सीएम नीतीश

बोकारो स्टील प्लांट में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं. वरीय अधिकारियों ने जवानों को सभी गेटों पर गेट पास की सघन जांच करने का आदेश दिया है. अब प्लांट के किसी भी गेट से बिना वैध पास और पहचान के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. न सिर्फ प्लांट के मुख्य गेट, बल्कि सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर भी चेकिंग की जाएगी. बोकारो स्टील प्लांट के प्रवक्ता ने कहा है कि प्लांट की सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ ने एहतियाती कदम उठाए हैं. उन्होंने सभी कर्मियों से नए सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:India-Pakistan War:शादी के अगले दिन बॉर्डर पर लौटा आर्मी जवान, शादी की छुट्टी कैंसिल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}