trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02729499
Home >>बोकारो

Pahalgam Terror Attack: बोकारो के युवक ने कहा था ‘थैंक्यू पाकिस्तान’, अब घर पहुंच गई ATS

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत पर जहां देश शोक और गुस्से में था, वहीं झारखंड के बोकारो के मोहम्मद नौशाद ने ट्विटर पर पाकिस्तान और लश्करे तैयबा को धन्यवाद कहा.

Advertisement
मोहम्मद नौशाद
मोहम्मद नौशाद
Nishant Bharti|Updated: Apr 24, 2025, 04:41 PM IST
Share

बोकारो: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान और लश्करे तैयबा को सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर से थैंक्यू कहनेवाला बोकारो का जिहादी मोहम्मद नौशाद पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. मोहम्मद नौशाद की कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की टीम आज बोकारो पहुंची. वहीं बालीडीह थाना पुलिस ने आज उसके घर पर जाकर जांच की. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगो को लेकर जहां पूरा देश शोकाकुल था और पूरा देश गुस्से में था. वही बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक मोहम्मद नौशाद ने अपने सोशल साइट से इस घटना को लेकर पाकिस्तान और लश्करे तैयबा को थैंक्यू कहा. जिसके बाद बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले को लेकर अब पुलिस जांच कर रही है.

बोकारो के मिल्लत नगर, मखदुमपुर से गिरफ्तार नौशाद के घर पर झारखंड ATS और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छानबीन की. जांच के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कई एंगल से की जा रही है. नौशाद के पिता मोहम्मद मुस्ताक, जो बिहार के दरभंगा के निवासी हैं, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा पढ़ाई के लिए कई जगह गया. जहां चंद्रपुरा के बंदियों मदरसा, हजारीबाग के पिलवर मदरसा, धनबाद के पथरडीह मदरसा और यूपी के सहारनपुर मदरसे के साथ साथ देवबंदी भी गया.

लोहरदगा में धार्मिक गुरु के रूप में शिक्षा भी दिया. सहारनपुर से लौटने के बाद उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. उन्होंने बताया कि नौशाद न केवल देशविरोधी बातें करने लगा, बल्कि परिवार के साथ भी गाली-गलौज करता था. मुस्ताक ने यह भी माना कि नौशाद ने गलत किया है. बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत नौशाद के घर की तलाशी ली गई ताकि यदि कोई साक्ष्य मिले तो उसे सख्त सजा दिलाई जा सके. उन्होंने बताया कि घरवालों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि अनुसंधान जारी है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर प्रतिबंध, बिहार के विपक्षी नेताओं ने किया सपोर्ट लेकिन उठा दिया ये सवाल

बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नौशाद का कोई सहयोगी तो नहीं है और अगर है तो वह कहां है. उन्होंने बताया कि ATS की टीम भी जांच में जुटी हुई है और फिलहाल कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस और ATS की टीम अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकता है. वही इस घटना के बाद उसके गांव वाले भी नाराज है और उस परिवार का बहिष्कार करने का बात कह रहे है.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}