बोकारो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर 'थैंक्यू पाकिस्तान' और 'थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा' जैसे आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक मोहम्मद नौशाद के खिलाफ बोकारो के मकदुमपुर गांव की पंचायत और स्थानीय मुस्लिम समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरोपी युवक के खिलाफ सामूहिक रूप से सामाजिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए पंचायत ने उसे समाज से पूरी तरह अलग कर दिया है.
पंचायत के प्रमुख मश्कुर आलम सिद्दीकी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नौशाद की सोशल मीडिया पोस्ट न केवल देश की एकता के खिलाफ है, बल्कि मुस्लिम समाज की छवि को भी धूमिल करती है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य से गांव में आक्रोश की लहर है और आरोपी का अब समाज से कोई भी संबंध नहीं रहेगा. पंचायत ने स्पष्ट किया कि नौशाद और उसके परिवार के साथ शादी, जनाजा, धार्मिक और सामाजिक सभी तरह के संबंध समाप्त किए जा रहे हैं.
यह प्रतिक्रिया उस घटना के बाद सामने आई है जिसमें आतंकवादियों ने पहलगाम में 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें देशी-विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस जघन्य हमले के बाद नौशाद द्वारा किया गया विवादास्पद पोस्ट वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी नाराजगी फैल गई. बालीडीह थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया.
ये भी पढ़ें- बिहार से आतंकवाद पर PM मोदी का कड़ा संदेश, जेडीयू ने बताया ‘राष्ट्रीय पुरुषार्थ’
समाज के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुस्लिम समाज सदैव देश की एकता और अखंडता का पक्षधर रहा है और आतंकवाद या किसी भी विघटनकारी सोच का समर्थन नहीं करता. पंचायत ने कहा कि नौशाद का कृत्य क्षमायोग्य नहीं है और उसे कानून के अनुसार कठोरतम सजा मिलनी चाहिए.
इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!