Bokaro News: बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. इस दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है.
मुठभेड़ के दौरान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुंवर मांझी, जिस पर सरकार की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था, मुठभेड़ में गोली लगने से ढेर हो गया. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इलाके में कोबरा, CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. नक्सलियों की घेरेबंदी तेज कर दी गई है, और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बताते चले कि कुछ महीने पहले भी इस क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित कुल 8 नक्सली मारे गए थे जिसमे एक महिला नक्सली भी थी और एक महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.
यह भी पढ़ें:Patna: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बरती थी लापरवाही, अब SHO राजेश कुमार सस्पेंड
इस अभियान में कोबरा बटालियन, जगुआर, सीआरपीएफ बटालियन और पुलिस लगी हुई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ देखने को मिली.
रिपोर्ट: Mrityunjai Mishra
यह भी पढ़ें:'सुंदर लड़की का रेप करवाता था लालू यादव का साला', JDU विधायक का बहुत बड़ा खुलासा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!