trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02700929
Home >>बोकारो

Bokaro News: 1800 गाड़ियों पर चला परिवहन विभाग का डंडा! रजिस्ट्रेशन और फिटनेस फेल होने पर कार्रवाई

Bokaro News: बोकारो में 1800 बड़ी गाड़ियों पर परिवहन द्वारा एक्शन लिया गया है. इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और फिटनेस फेल है. ये सभी 10 चक्का और 12 चक्का सहित डंफर और ट्रक गाड़ियां हैं.

Advertisement
1800 गाड़ियों पर चला परिवहन विभाग का डंडा! रजिस्ट्रेशन और फिटनेस फेल होने पर कार्रवाई
1800 गाड़ियों पर चला परिवहन विभाग का डंडा! रजिस्ट्रेशन और फिटनेस फेल होने पर कार्रवाई
Shubham Raj|Updated: Mar 31, 2025, 01:52 PM IST
Share

Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में परिवहन विभाग के द्वारा ऐसे 1800 गाड़ियों को चिन्हित किया गया है. जिसका या तो रजिस्ट्रेशन फेल है या फिर फिटनेस. ये सभी 10 चक्का और 12 चक्का सहित डंफर और ट्रक गाड़ियां हैं. बोकारो जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार, इसमें अधिकतर गाड़ियां पूरी तरह से कंडेम्ड हो चुके हैं. जो सड़क पर चलने लायक भी नहीं है, लेकिन ऐसी गाड़ियों को बड़े-बड़े नवरत्न कंपनी कहे जाने वाले फैक्ट्रीयो में धड़ल्ले से बिना रोक टोक चलाया जा रहा है. हालांकि, इस पर अब बोकारो जिला परिवहन विभाग एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग के द्वारा अब इन कंपनियों में चलने वाले वाहनों और कंपनियों को नोटिस भी जारी किया गया है, जिसका जवाब नहीं मिलने पर मामला भी दर्ज करने की बात विभाग के द्वारा कही गई है. जिसमें बोकारो स्टील प्लांट, सीसीएल, आइओसीसी एचसीएल और इलेक्ट्रो स्टील जैसी कंपनियां भी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश के करीबी MLC गुलाम गौस

दरअसल, बोकारो के कोल एरिया कहे जानेवाले बेरमो में 3400 गाड़ियां चल रही है. जिसमें 1600 गाड़ियों में डिफॉल्ट पाया गया है. जिनके पूरे कागजात भी नहीं हैं और रजिस्ट्रेशन, फिटनेस के साथ-साथ कई गाड़ियां तो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं. परिवहन विभाग के अनुसार, इसके बाद भी इन गाड़ियों को कंपनी के अंदर बेरोक टोक धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. जो खतरे को दावत दे रहा है. बोकारो जिला परिवहन विभाग ने बेरमो के कोल एरिया में ऐसी 200 गाड़ियों को जिला खनन विभाग को निर्देशित करते हुए लॉक कर दिया है और इन्हें किसी भी हाल में सड़क पर चलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है, जबतक फिटनेस और रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: बिना काटे यहां दी जाती है बकरे की बलि, अक्षत और फूल से ही मूर्छित हो जाता है पशु!

ऐसी गाड़ियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिला परिवहन अधिकारी बंदना सेजवालकर की मानें, तो इन कंपनियों को नोटिस भी जारी किया गया है. जिसमें बोकारो स्टील प्लांट की 48 गाड़ियां, सीसीएल की 55, एचएससीएल की 55 गाड़ियां, और इलेक्ट्रो स्टील वेदांता की 55 गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने के चलते अब इनपर एक्शन लिया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा में चूक के साथ-साथ सरकार के टैक्स का भी मामला है. उन्होंने कहा की बीएसएल को कई बार पत्र भी लिखा गया है जहां प्लांट के अंदर जांच की बात कही गई है, लेकिन प्लांट के अंदर जाने और जांच करने का परमिशन अभी नहीं मिला है, जो नियम संगत नहीं है.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}