trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02643634
Home >>बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, मुआवजे की मांग पर अड़े श्रमिक

बोकारो स्टील प्लांट में कोक ओवन नंबर-5 में काम के दौरान ठेका मजदूर मनोज कुमार की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई. मजदूरों ने मुआवजे और मृतक के परिवार को नौकरी देने की मांग की, जिस पर प्रबंधन ने कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया.

Advertisement
Uproar after death of worker in Bokaro Steel Plant workers adamant on demand for compensation
Uproar after death of worker in Bokaro Steel Plant workers adamant on demand for compensation
Saurabh Jha|Updated: Feb 12, 2025, 07:39 PM IST
Share

बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ठेका मजदूर मनोज कुमार (48 वर्ष) की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई. मनोज कुमार सेक्टर-8 के निवासी थे और के.के. इंजीनियरिंग कंपनी के अंतर्गत ठेका मजदूरी का काम कर रहे थे. घटना प्लांट के कोक ओवन नंबर-5 में काम करने के दौरान हुई. हादसे के तुरंत बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

मजदूर की मौत की खबर मिलते ही एचएमएस यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह और अन्य ठेका मजदूर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नियोजन देने की मांग की. उनका कहना था कि इस तरह के हादसे मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही को दर्शाते हैं, और प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.  

प्रबंधन की ओर से तुरंत कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण मजदूरों में आक्रोश देखने को मिला. वे लगातार मुआवजे और मृतक के परिवार को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. मजदूर संगठन के नेताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

यह हादसा मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है. ठेका मजदूरों को प्लांट में खतरनाक परिस्थितियों में काम करना पड़ता है, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता. मजदूर संगठनों ने आरोप लगाया कि अगर सुरक्षा उपकरण और मानकों का सही तरीके से पालन किया जाता, तो इस तरह की दुर्घटना टाली जा सकती थी.

इनपुट एजेंसी- मृत्युंजय मिश्रा

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}