trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02702349
Home >>बोकारो

बोकारो में अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ट्रैक्टरों को खदेड़ा

बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दामोदर नदी से लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण जल संकट गहराने लगा था, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों को खदेड़ दिया और दर्जनों ट्रैक्टरों की चाबियां जब्त कर लीं.

Advertisement
बोकारो में अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल
बोकारो में अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल
Saurabh Jha|Updated: Apr 01, 2025, 07:06 PM IST
Share

बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू लोड कर रहे ट्रैक्टरों को खदेड़ दिया. यह घटना दामोदर नदी के किनारे हुई, जहां सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का अवैध उठाव कर रहे थे. नाराज ग्रामीणों ने दर्जनों ट्रैक्टरों की चाबियां जब्त कर लीं, हालांकि कुछ ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे.

दामोदर नदी से अवैध बालू उठाव के कारण क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. आसना पानी इलाके में स्थित इंटेक वेल में जल स्रोत सूखने लगा, जिससे कई पंचायतों में जल आपूर्ति बाधित हो गई. लंबे समय से इस समस्या का सामना कर रहे ग्रामीणों का धैर्य टूट गया और उन्होंने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टरों को खदेड़ने की सूचना मिलते ही कथारा ओपी थाना और पेटरवार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक अधिकतर ट्रैक्टर चालक भाग चुके थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.

कथारा पंचायत की जल सहिया गुलिस्तां कमल ने बताया कि अवैध खनन के कारण इलाके में जल संकट गहराता जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए ताकि जल आपूर्ति बाधित न हो. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा और कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का बड़ा बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}