Bokaro: गोलमाल है भाई सब गोलमाल है. जी हां, गोलमाल फिल्म का ये गाना बिल्कुल यहां सटीक बैठता है, क्योंकि बोकारो में एक मृतक सीसीएल कर्मी के एलआईसी का पैसा लेने के लिए एक नाम से दो पत्नी सामने आ गई हैं और दोनों अपना नाम शीला देवी बता रही हैं. दोनों ही ये दावा कर रही है कि वो दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी हैं. एक शीला देवी ने तो इंश्योरेंस का 6 लाख 80 हजार रुपए उठा भी लिया है. वहीं, दूसरी शीला ने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. पूरा मामला अब बेरमो थाना पहुंच गया है और थाना प्रभारी भी दो-दो शीला को देख चकरा गए.
अब सवाल ये है कि आखिर कौन हैं असली शीला, जो दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी है? बीमा कंपनी एलआईसी ने क्या सही शीला को पैसा दिया? वहीं, एक शीला ने एजेंट और मैनेजर पर मिली भगत का आरोप लगाया. दूसरी शीला ने कहा कि स्वर्गीय दिलीप कुमार की असली पत्नी मैं हूं.
बता दें कि बोकारो के बेरमो में कई ऐसे फर्जी और गौरखधंधे के किस्से मिल जाते हैं. जो हैरान करते रहे हैं, लेकिन इस बार की कहानी तो बिल्कुल ही अलग है. यहां एलआईसी के पैसे को भुगतान के लिए दो महिला सामने आई हैं. दोनों कहती है कि वह दिवंगत सीसीएलकर्मी दिलीप कुमार की असली पत्नी वही हैं. जबकि हैरत की बात ये है कि बीमा कंपनी एलआईसी ने एक शीला को 6 लाख 80 हजार रुपए को डेथ क्लैम का भुगतान कर दिया है.
यह भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 29 मई को देंगे बड़ा गिफ्ट
एक शिला ने आरोप लगाया कि एलआईसी एजेंट और मैनेजर की मिलीभगत से 6 लाख 80 हजार रुपए का डेथ क्लैम निकाल लिया गया है, जिसका सही हकदार मैं थी. जबकि, दूसरी शीला भी पत्नी होने के सबूत दिखाए . यहां सवाल है कि एलआईसी की बेरमो शाखा ने क्या दिवंगत दिलीप कुमार की सही पत्नी शीला को पैसा दिया है? फिलहाल बेरमो पुलिस भी सोच में पड़ गयी है कि आखिर कौन सही शीला है. कौन सीसीएल कर्मी दिलीप कुमार की असली पत्नी है. खैर, ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन असली शीला है और कौन पैसे की सही हकदार है.
रिपोर्ट: मृत्युंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें:जहां लगना चाहिए था छक्का, वहां चलने लगी सिक्सर, क्रिकेट टूर्नामेंट में चली गोली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!