trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02807545
Home >>BH Buxar

Air India Flight: अहमदाबाद AI प्लेन क्रैश के बाद अब एयर इंडिया के विमान में चोरी! थाने पहुंचा बिहार का यात्री

Air India Flight News: बक्सर के रहने वाले नंद कुमार तिवारी ने दावा किया है कि बीती 17 अप्रैल को दिल्ली-पटना एयर इंडिया की फ्लाइट में उनके बैग से 23 हजार रुपये चोरी हो गए थे. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने तुरंत ईमेल के जरिए विमानन कंपनी के साथ दिल्ली और पटना एयरपोर्ट प्रशासन से इसकी शिकायत की थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 19, 2025, 02:33 PM IST
Share

Theft In Air India Flight: अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद से यह विमान परिचालन कंपनी सुर्खियों में है. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया से जुड़ी तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस विमानन कंपनी की ओर से विमान संचालन में कई खामियां सामने आ चुकी हैं. बीते कुछ दिनों में एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स कैंसिल भी हो चुकी हैं. अब एयर इंडिया के विमान में चोरी की घटना सामने आई है. दिल्ली से पटना की एयर इंडिया फ्लाइट (AI 2633) के एक यात्री ने पैसे चोरी होने का दावा किया. यात्री ने पटना के हवाई अड्डा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित यात्री का दावा है कि चेक-इन के दौरान उसके बैग से 22,800 रुपये चोरी हो गए. 

पीड़ित यात्री बक्सर के बैरी गांव का रहने वाला है और उसका नाम नंद कुमार तिवारी है. पीड़ित ने पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने और दोषियों को बचाने की साजिश रची जा रही है. पीड़ित ने बताया कि बीती 17 अप्रैल को उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से पटना की यात्रा की थी. इस दौरान उनके बैग में 25,000 रुपये नकद सहित अन्य सामान था. पटना पहुंचने पर बैग खोलने पर उन्हें सिर्फ 2,000 रुपये मिले. बैग के साथ छेड़छाड़ साफ झलक रही थी. आनन-फानन में उनके बेटे कुमार अभिज्ञान ने ईमेल के जरिए एयर इंडिया विमानन कंपनी, पटना एयरपोर्ट और दिल्ली हवाई अड्डे पर शिकायत की थी. 

ये भी पढ़ें- बिहार को कल मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, पटना से गोरखपुर का सफर सिर्फ 5 घंटे में

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने उनकी शिकायत पर जवाब देते हुए मूल्यवान वस्तुओं को चेक-इन बैगेज में नहीं रखने की सलाह दी और बताया कि ऐसी वस्तुएं उनकी क्षतिपूर्ति नीति के तहत कवर नहीं होती हैं. पीड़ित का कहना है कि इसको लेकर प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. हालांकि, अब हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का भरोसा दिलाया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}