Congress Buxar Rally: बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं की जोड़ी केवल सत्ता के लिए बनी है और यह गठजोड़ न तो बिहार के विकास के लिए है और न ही देश के कल्याण के लिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी और नीतीश की जोड़ी देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता देश की भलाई नहीं बल्कि सत्ता में बने रहने के लिए गठबंधन कर रहे हैं.
अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अखबार पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत है, जिसे आज की सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी दबाव से डरने या झुकने वाली नहीं है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह भूमि संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा की है. साथ ही उन्होंने महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह और महात्मा गांधी के योगदानों को भी याद किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली का जिक्र करते हुए कहा कि यह रैली सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के लिए है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस संघर्ष में कांग्रेस का साथ दें.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे के बयान का बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया समर्थन, कह दी बड़ी बात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!