trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02723885
Home >>BH Buxar

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बिहार दौरा आज, बक्सर में जनसभा करेंगे, पटना का कार्यक्रम रद्द

Mallikarjun Kharge Bihar Tour: बिहार के बक्सर जिले में खरगे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. हालांकि, उनके कार्यकम में एक बदलाव हुआ है. खरगे पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण इसमें बदलाव कर दिया गया है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे
K Raj Mishra|Updated: Apr 20, 2025, 11:52 AM IST
Share

Mallikarjun Kharge Bihar Visit: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के अंदर राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. चुनावी तैयारियों को देखते हुए महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को पटना में होने वाली है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज (रविवार, 20 अप्रैल) को बिहार दौरे पर हैं. बिहार के बक्सर जिले में खरगे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, उनके कार्यकम में एक बदलाव हुआ है. खरगे पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण इसमें बदलाव कर दिया गया है.

महागठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. बता दें कि बीते गुरुवार (17 अप्रैल) को पटना में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक हुई जिसमें कांग्रेस, आरजेडी, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और विकासशील इंसान पार्टी के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, सीएम फेस के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर नहीं लग सकी थी. आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को प्रमोट किए जाने के बाद भी कांग्रेस इसपर अपना स्टैंड क्लीयर नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-  निशिंकात दुबे के बयान पर चढ़ा सियासी पारा, ओवैसी ने PM मोदी को दी ये सलाह

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के तेवर इस बार अलग ही लग रहे हैं. कांग्रेस लगातार एनडीए पर हमलावर है तो वहीं इस बार राजद की मनमर्जी भी नहीं चलने दी जा रही है. पिछले 07 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार आए थे. बेगूसराय में पदयात्रा के बाद वह पटना में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस पार्टी की भूमिका बताते हुए कहा था कि गरीब, कमजोर, ईबीसी, ओबीसी, दलित और सामान्य लोगों को जोड़कर इज्जत देकर आगे बढ़ाना ही कांग्रेस पार्टी का काम है. उन्होंने भी सीएम पद पर तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा नहीं की थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}