trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02726503
Home >>BH Buxar

Bihar Politics: खरगे की रैली में नहीं पहुंचे लोग तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, सांसद-विधायक एकदम सेफ रहे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बक्सर रैली फ्लॉप होने पर पार्टी की गुटबाजी सतह पर आ गई है. पार्टी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह ने इसकी वजह प्रदेश अध्यक्ष पद से पिता को हटाना बताया.

Advertisement
कांग्रेस ने बक्सर जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की
कांग्रेस ने बक्सर जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की
K Raj Mishra|Updated: Apr 22, 2025, 12:27 PM IST
Share

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार रखी है, जो जनता के बीच माहौल बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस आलाकमान भी बीच-बीच में बिहार का दौरा करते रहते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहते हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीते सोमवार (21 अप्रैल) को बिहार दौरे पर आए थे और बक्सर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष की यह रैली बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. पार्टी के अंदरूनी झगड़े को लेकर खरगे की रैली में लोग ही नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली रहीं. इसके बाद कांग्रेस ने बक्सर के पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज मांडेय को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. 

पार्टी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने पांडे को संगठन में सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जिसमें बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी शामिल है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बक्सर के पार्टी जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली के संबंध में समन्वय की कमी और अनियमितता बरतीं हैं. बता दें कि इस रैली में कांग्रेस के सासंद और विधायक भी मौजूद थे. बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी ने रैली में लोगों से आगे आने और कुर्सियों पर बैठने का अनुरोध करते हुए देखे गए, लेकिन लोग फिर भी नहीं बैठे. खरगे की रैली फ्लॉप होने पर कांग्रेस ने पार्टी जिलाध्यक्ष पर तुगलकी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है, लेकिन सांसद और विधायक को छोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर रोजगार की बहार! 10 विभागों में जल्द 49 हजार 591 पदों पर होगी बहाली

अब इस पर भी सियासत देखने को मिल रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भीड़ कम होने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि उनके पिता को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाना जनता को पसंद नहीं आया. आकाश के बयान ने पार्टी की गुटबाजी सतह पर ला दी. अब पार्टी के दूसरे नेता उन्हें नसीहत देने में लग गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग मनोज पांडेय पर हुई कार्रवाई का भी विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या सांसद और विधायक की कोई गलती नहीं रही? वहीं मनोज पांडेय ने सफाई देते हुए कहा कि भीड़ बहुत थी लेकिन गर्मी की वजह से लोग पेड़ों के नीचे बैठे थे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}