trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02752351
Home >>BH Buxar

त्यागी यादव के कश्मीर पहुंचते ही हो गया युद्ध विराम! पढ़ें इस वीर सपूत की अनोखी कहानी

ये कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, हकीकत है एक ऐसे फौजी की जिसने सात वचन भी पूरे नहीं किए थे और देश ने उसे बुला लिया. शादी के अगले ही दिन वो वर्दी पहनकर कश्मीर के जंगी माहौल में पहुंच गया, जहां हर पल भारी था. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि उसके पहुंचते ही सीजफायर का ऐलान हो गया! जानिए पूरी कहानी.

Advertisement
त्यागी यादव की ड्यूटी जॉइन करते ही थमा भारत-पाकिस्तान का तनाव!
त्यागी यादव की ड्यूटी जॉइन करते ही थमा भारत-पाकिस्तान का तनाव!
Saurabh Jha|Updated: May 10, 2025, 08:50 PM IST
Share

दूल्हा अभी मंडप से उठा भी नहीं था, शादी के फेरे उसने पूरे भी नहीं किए थे कि किस्मत ने ऐसा मोर्चा बदल दिया कि शेरवानी उतरी, वर्दी चढ़ी, और अगले ही दिन दुश्मनों से लोहा लेने निकल गया एक नवविवाहित जवान! शहनाइयों की गूंज अभी घर में बाकी थी, मेहंदी के रंग पत्नी के हाथों पर अभी सूखे भी नहीं थे, कि देश की पुकार आ गई. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव के त्यागी यादव की. ये कहानी है एक फौजी, एक बेटा, एक नवविवाहित पति… और सबसे पहले, एक सच्चे देशभक्त की.

7 मई को शादी की, 8 मई को बारात लौटी, और 9 मई को चल पड़े जम्मू-कश्मीर की सरहद पर देश की रक्षा करने. ठीक उस वक्त जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर अपने चरम पर था. ऐसे वक्त में जब देश की सीमाएं सुलग रही थीं, त्यागी यादव बिना किसी संकोच के अपनी जिम्मेदारी निभाने चल पड़े. 9 मई को त्यागी यादव जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के संवेदनशील मच्छर सेक्टर के लिए रवाना हो गए.

जवान त्यागी यादव ने रवाना होने से पहले कहा, “देश से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटूंगा.” उनकी ये बातें सुनकर गांव ही नहीं, पूरा सोशल मीडिया भी उनके जज्बे और बलिदान के आगे नतमस्तक हो गया. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जिस दिन त्यागी यादव कश्मीर पहुंचे, उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा हो गई. हालांकि यह सैन्य संयोग है लेकिन युद्ध विराम ऐसे समय हुआ कि मानो त्यागी यादव के कदम ही शांति का संदेश लेकर पहुंचे हों. त्यागी यादव की नवविवाहिता पत्नी और परिवार भले ही उनकी अनुपस्थिति को लेकर भावुक हों, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश की सेवा के लिए हर पल तैयार है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav की PM Modi से अपील, भारत-पाक सीजफायर पर संसद का विशेष सत्र बुलाएं

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}