trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02604814
Home >>BH Buxar

बिहार में नया धन कुबेर! इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

Vigilance Department Raid News:  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर के 4 ठिकानों पर छापेमारी की. इंजीनियर जग बहादुर के पैतृक गांव में भी छापेमारी की. छापेमारी में इंजीनियर के घर से चल अचल सम्पत्ति के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Advertisement
इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के चार ठिकानों पर छापेमारी
इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के चार ठिकानों पर छापेमारी
Shailendra |Updated: Jan 17, 2025, 10:08 AM IST
Share

Vigilance Department Raid: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के चार ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की जा रही है, जिन चार ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधानी गांव, पटना के रूपसपुर थानाक्षेत्र का वेदनगर, पुनाईचक स्थित एक फ्लैट, और पुल निर्माण निगम का कार्यालय शामिल हैं.

पुल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर जंग बहादुर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर करोड़ की जमीन और फ्लैट खरीदे हैं. निगरानी ब्यूरो की प्रारंभिक जांच में इन आरोपों को सही पाया गया है और आय से अधिक संपत्ति का मामला सं-3/25 दर्ज किया गया है. उसके बाद छापेमारी के लिए कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया गया है.

इस संबंध में पूर्ण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर जंग बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व डीजीपी योगेश्वर नाथ श्रीवास्तव से जमीन का विवाद था, इसी को लेकर निगरानी विभाग में उन्होंने शिकायत की थी. यह मामला कोर्ट में भी है. इसी को लेकर छापेमारी कार्रवाई की गई है.

​यह भी पढ़ें:मैं बोलना सीख रही थी अंकल!आपकी गंदी नजर पर पड़ गई,3 साल की भतीजी से चाचा ने किया रेप

बक्सर में पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर रेड

बक्सर में बिहार पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के पैतृक गांव में देर रात निगरानी विभाग ने छापेमारी किया. निगरानी विभाग की छापामारी के बाद इंजीनियर के घर हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग ने कार्रवाई बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढुढ़नी गांव में की है. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग को जंग बहादुर सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इसमें पटना और बक्सर में स्थित भूमि और फ्लैट्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:'पलटूराम' शब्द पर अटकी सुनील सिंह की MLC कुर्सी? जानिए कोर्ट में क्या दी गई दलील

इश्तियाक खान और बक्सर से अजय कुमार राय की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}