trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02846017
Home >>क्रिकेट

टेस्ट से संन्यास लेते ही खतरे में आया 'हिटमैन' का WTC रिकॉर्ड, तोड़ने को तैयार 27 साल का बल्लेबाज

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में एक फिर भिड़ती नजर आएगी. यह भारत के लिए करो या मरो का मैच है, क्योंकि हार के साथ ही वह सीरीज जीतने की रेस से बाहर हो जाएंगे.

Advertisement
टेस्ट से संन्यास लेते ही खतरे में आया 'हिटमैन' का WTC रिकॉर्ड, तोड़ने को तैयार 27 साल का बल्लेबाज
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 19, 2025, 01:51 AM IST
Share

WTC Record: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में एक फिर भिड़ती नजर आएगी. यह भारत के लिए करो या मरो का मैच है, क्योंकि हार के साथ ही वह सीरीज जीतने की रेस से बाहर हो जाएंगे. वहीं, जीत मिलती है तो भारत के सीरीज जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. इस मैच में 27 साल के एक बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक WTC रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

ये बल्लेबाज निकलेगा रोहित से आगे

दरअसल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. ऋषभ पंत ने भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 2677 रन बनाए हैं. WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिनके नाम 2716 रन हैं. अगर पंत चौथे टेस्ट में 40 रन बना लेते हैं, तो उनके पास पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान को पछाड़कर उनका रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा - 2716
ऋषभ पंत - 2677
विराट कोहली - 2617
शुभमन गिल - 2500
रवींद्र जडेजा - 2212

क्या ऋषभ पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे?

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी. इसलिए, वह मैच के बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की. स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पंत फिट हैं और चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं. तीसरे टेस्ट में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी पुष्टि की कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे. गिल ने कहा, 'ऋषभ स्कैन के लिए गए हैं. उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं है, इसलिए मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट तक वह ठीक हो जाएंगे.'

Read More
{}{}