trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02394730
Home >>JH chatra

Chatra News: बिहार के बाद झारखंड में तेज बारिश से बहीं पुलिया, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, आवागमन पूरी तरह बाधित

Chatra News: झारखंड के चतरा में तेज बारिश में पुलिया बहने की खबर सामने आ रहीं है. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पुलिया के टूटने से करीब आधा दर्जन गांव का आवागमन बाधित हो गया है.    

Advertisement
Chatra News: बिहार के बाद झारखंड में तेज बारिश से बहीं पुलिया, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, आवागमन पूरी तरह बाधित
Chatra News: बिहार के बाद झारखंड में तेज बारिश से बहीं पुलिया, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, आवागमन पूरी तरह बाधित
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 22, 2024, 12:30 PM IST
Share

चतरा: Chatra News: झारखंड के चतरा में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जहां अब तक बिहार में ही पुलिया, पुल गिर रहे थे. वहीं अब झारखंड में भी इसका सिलसिला शुरू हो गया है. झारखंड के चतरा के गिद्धौर प्रखंड के इचाक पिंडारकोन मुख्य पथ पर बनी पुलिया बह गई है. पुलिया के बह जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

पुलिया बह जाने के वजह से लोगों का आवागमन बाधित
मालूम हो कि इचाक से पिंडारकोन जाने वाले पथ से सैकड़ों ग्रामीण पैदल चलने के साथ-साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों से आवागमन करते हैं. तेज बारिश में पुलिया बह जाने के कारण लगभग आधा दर्जन गांव का आवागमन बाधित हो गया है. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची, लोहरदगा समेत 14 जगहों पर ATS की छापेमारी, अलकायदा से जुड़ा है मामला

हजारीबाग जाने के लिए इस रास्ते का लेते हैं लोग सहारा 
बता दें कि कान्हाचट्टी, पीतीज, सरहेता, चकरवार के लोग हजारीबाग जाने के लिए इसी रास्ते का सहारा लेते हैं. इसी रास्ते से अपना सफर तय करते हैं. आपको बता दें कि उक्त पुलिया पूर्व में भी क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसे मझगवां पंचायत की मुखिया सरिता देवी व समाजसेवी बसंत सिंह के द्वारा अपने निजी खर्चे से मरम्मत कराया गया था. जिससे लगभग सात से आठ माह तक यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सका. 

कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से करना पड़ रहा सफर 
लेकिन तेज बारिश होने के कारण यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुल टूट जाने के कारण आम ग्रामीण के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. पुल बह जाने का कारण स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की हैं.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक

Read More
{}{}