trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02736275
Home >>JH chatra

लू की चपेट में चतरा, अस्पताल में बढ़ी डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या, ऐसे करें खुद का बचाव

Chatra News: झारखंड के चतरा में भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉक्टर ने एसी स्थिति को देखते हुए लू से बचने के उपाय बताए हैं.   

Advertisement
चतरा में हीट वेव का प्रकोप
चतरा में हीट वेव का प्रकोप
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 30, 2025, 10:53 AM IST
Share

Chatra News: झारखंड का चतरा जिला इन दिनों लू की चपेट में है. बढ़ी गर्मी और तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां का पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. तापमान के तेज का प्रकोप और उमस भरी गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. बढ़ी गर्मी के कारण लोग हीट वेव के शिकार हो रहे हैं. हीट वेव के कारण सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सदर अस्पताल का जेनरल वार्ड डायरिया पीड़ित मरीजों से भरा हुआ है, जिनका उपचार चिकित्सकों के द्वारा लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather:बिहार में 5 मई तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज! आज 20 जिलों में IMD अलर्ट

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजहर की माने तो प्रत्येक दिन ओपीडी में करीब 250 मरीज आ रहे हैं. जिनमें से आने वाले कुल मरीजों में 60 प्रतिशित से अधिक मरीज लू से प्रभावित होकर आ रहे हैं. जिनमें से अधिकांश मरीज डायरिया, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीवान पुलिस का एक्शन, 2 शराब कारोबारी समेत 7 को धरा, पिछले साल हुई थीं 28 मौतें

डॉ अजहर ने इलाज के दौरान प्रभावित लोगों के साथ-साथ सामान्य लोगों को भी लू से बचने के उपाय बताए हैं. उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी के इस मौसम में घर से बाहर नहीं निकलें. अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकलें. जब भी आप घर से बाहर जाए तो उस दौरान पूरे शरीर को ढक कर रखें. भरपेट भोजन करें और पानी के साथ-साथ खीरा ककड़ी, तरबूज, गन्ने का जूस, लस्सी, सत्तू, नारियल पानी, आदि बीच-बीच में लेते रहें. इससे आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और आप कम बिमार होंगे. 

इनपुट - धर्मेंद्र पाठक 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}