trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02461152
Home >>JH chatra

ऐसी भी क्या दुश्मनी! अज्ञात लोगों ने युवक का काटा प्राइवेट पार्ट

Chatra Crime News: सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी पंचायत के बकचौमा गांव में एक युवक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है. प्राइवेट पार्ट को अज्ञात बदमाशों ने काट दिया है. जिसके युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.   

Advertisement
चतरा में अपराधियों ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया (File Photo)
चतरा में अपराधियों ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया (File Photo)
Shailendra |Updated: Oct 06, 2024, 09:21 AM IST
Share

Chatra: किसी से जब किसी की दुश्मनी होती है तो वह उसका सबकुछ तबाह कर देना चाहता है. यहां तक ही वह अपने दुश्मन की जान लेने पर आमदा रहता है और कुछ मामलों में जान ली भी ली जाती है. मगर, क्या कोई ऐसी भी दुश्मनी निभा सकता है, जान ना ले, लेकिन घटना उससे बढ़कर कर दे. वहीं, पीड़ित को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं हो, किसने और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया. जी हां, कुछ ऐसा वारदात झारखंड के चतरा जिले में घटी है. 

दरअसल, चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी पंचायत के बकचौमा गांव निवासी त्रिभुवन मिस्त्री के बेटे आनंद कुमार का प्राइवेट पार्ट को अज्ञात बदमाशों ने काट दिया. जिसके युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल युवक आनंद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. हालांकि आनंद के साथ यह बर्बर किसने की और क्यों कि है यह बताने से परिजन इंकार कर रहे हैं.

युवक के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता. किसने और क्यों किया? हालांकि, युवक के साथ घटी इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में शायद वारदात को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें:शुक्रवार बंद, रविवार चालू, ऐसी है गुरुजी की पाठशाला! फिर भी लग जाती है हाजिरी

सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि इस मामले में सिमरिया थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन आता है तो मामले की न सिर्फ जांच की जाएगी बल्कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल घायल युवक आनंद का रांची रिम्स में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:'दारू पी लिया और...', पवन सिंह के बारे में ये क्या बोल गए तेजप्रताप यादव?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}