Chatra News: चतरा जिले में ज़ी मीडिया की खबर का असर हुआ है. जी मीडिया ने सिमरिया प्रखंड के देवकीटांड़ गांव में सड़क और नदी पर पुल नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद स्थानीय विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मामले को विधानसभा उठाया है. विधायक उज्जवल दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़ी मीडिया के खबर को शेयर करते हुए सिमरिया विधासभा क्षेत्र के अंतर्गत जबड़ा से लेकर भवानी मठ, जबड़ा से लेकर सलगी एवं देवकीटांड़ के जर्जर सड़क का मुद्दा विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से उठाया. उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया है कि इस पर काम होगा.
बता दें कि जिले के सिमरिया प्रखंड के देवकीटांड़ गांव में सड़क और पुल नहीं रहने से मजबूर होकर गांव वालों ने अनोखा रास्ता अपनाया. गांव वालों ने चावल बेचकर रुपए जमा किए और खुद सड़क बनाई और नेताओं के लिए नो एंट्री का फरमान जारी कर दिया. गांव में लगभग 200 की आबादी है. देवकीटांड़ में सड़क न होने का असर सिर्फ यातायात पर ही नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के भविष्य पर भी पड़ रहा है.
दरअसल, पक्की सड़क न होने से शादी विवाह तक प्रभावित हो रही है. लड़की पक्ष वाले गांव की हालत देखकर रिश्ता करने से मना कर देते हैं. सड़क और अस्पताल नहीं रहने के कारण गांव के लोगों को बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाना हो, बच्चों को स्कूल भेजना हो या फिर जरूरी काम से बाहर जाना हो, हर बार उन्हें जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है. बरसात में यह सफर किसी खतरनाक चुनौती से कम नहीं होता है.
यह भी पढ़ें:चावल बेचकर ग्रामीणों ने बनाई सड़क, झारखंड के इस गांव में नेताओं के लिए NO ENTRY!
गांव वालों का आरोप है कि चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन उसके बाद गांव की ओर मुड़कर भी नहीं देखते हैं. इससे नाराज ग्रामीणों ने अब नेताओं के लिए नो एंट्री का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि जो हमारे दर्द को नहीं समझेगा, उसे हमारे गांव में आने का कोई हक नहीं है.
रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक
यह भी पढ़ें:2 किलो 200 ग्राम अफीम, बाइक पर मस्त होकर जा रहे थे तस्कर, तभी पुलिस ने धर लिया
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!