trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02831236
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Dhanbad News: जॉब गई अब जेल भी जाएंगे! डाक विभाग में फर्जी कागजातों पर नौकरी करने वाले 3 बर्खास्त

Dhanbad News: फर्जीवाड़ा में पकड़े गए लोगों की पहचान देवघर निवासी बंकू पासवान, पटना निवासी नागेंद्र कुमार और बिहार के ही टीपु कुमार के रूप में हुई है. तीनों को बर्खास्त करके एफआईआर करने का निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
धनबाद डाक विभाग
धनबाद डाक विभाग
K Raj Mishra|Updated: Jul 08, 2025, 03:37 PM IST
Share

Dhanbad News: धनबाद डाक विभाग में फर्जी सटिर्फिकेट के आधार पर नौकरी करने वाला तीन कर्मी सटिर्फिकेट जांच के बाद पकड़ा गया है. डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करके नौकरी करने का मामला सामने आने से विभाग में हड़कंच मच गया. डाक विभाग में साल 2024 में बहाली प्रकिया हुई थी, जिसके बाद तीनों ने नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी ज्वाइन करने के बाद विभागीय ऑनलाइन सटिर्फिकेट की जांच जब हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आया. फर्जीवाड़ा में पकड़े गए लोगों की पहचान देवघर निवासी बंकू पासवान, पटना निवासी नागेंद्र कुमार और बिहार के ही टीपु कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लगभग तीन महीने तक फर्जीवाड़ा करके वाले तीनों कर्मियों ने डाक विभाग में नौकरी की है. फर्जीवाड़े में पकड़े गए तीनों कर्मियों को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है.

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. तीनों फर्जी डाक विभाग कर्मी का शिक्षण सटिर्फिकेट बिहार संस्कृत बोर्ड का पाया गया है. जिस तरह से डाक विभाग में फर्जी सटिर्फिकेट बनाकर तीनों ने नौकरी हासिल की. इससे लगता है कि कोई सिंडिकेट इस तरह के फर्जीवाड़ा कर रहा है. फर्जी सटिर्फिकेट बनाकर नौकरी दिलाने वाला सिंडिकेट काम कर रहा है. वहीं मामले सामने आने से नौकरी ज्वाइन कराने से पहले डाक विभाग के सटिर्फिकेट जांच में लापरवाही होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वही धनबाद प्रधान डाक विभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम सिंह ने कहा कि तीन कर्मी फर्जी सटिर्फिकेट के आधार पर नौकरी ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें- पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ज्वानिंग के बाद विभागीय जांच सटिर्फिकेट की ऑनलाइन कराई गई. जिसमें तीन कर्मी बंकू पासवान, नागेंद्र कुमार और टीपू कुमार पकड़ा गया. तीनों को बर्खास्त कर सम्बंधित डाक निरीक्षक को एफआईआर करने का निर्देश दिया गया. बंकू पासवान मदनपुर निरसा, नागेंद्र कुमार रोवाण कतरासगढ़ और टीपू कुमार भागाबांध झरिया में कार्यरत था. तीनो फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मियों का सटिर्फिकेट बिहार संस्कृत बोर्ड का है. बंकू कुमार का मेट्रिक 97.28%,नागेंद्र कुमार का मेट्रिक 96. 85% और टीपू कुमार को भी 90% अधिक मार्क्स थे. फर्जीवाड़ा होने से मेघावी छात्र वंचित जरूर हो जा रहे है.

रिपोर्ट- नितेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}