Purnia Crime News: तीन दिन पहले शुक्रवार की रात पटना में उद्यमी गोपाल खेमका की हत्या और सोमवार सुबह पटना के दानापुर में एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या से बिहार पुलिस के इकबाल पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं. कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बिहार की काफी किरकिरी हो रही है. इस बीच पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के टेटगाम गांव में डायन के आरोप में 5 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. यही नहीं, आरोपियों का दुस्साहस तो देखिए कि सभी 5 लोगों को तेल छिड़ककर जला दिया गया. मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार से हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. डॉग स्क्वाड और FSL की टीम जांच में सहयोग कर रही है.
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच लोगों की डायन कहकर हत्या कर दी गई. पुलिस शवों की तलाश कर रही है. एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. मारे गए लोगों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं. यह भी कहा जा रहा है कि 250 से अधिक लोगों ने घेरकर इन पांच लोगों को मार डाला. पुलिस ने तांत्रिक नकुल उरांव और दो अन्य को हिरासत में लिया है.
इस जघन्य वारदात के बाद गांव में दहशत कायम हो गई है और मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं. पीड़ित परिवार का एकमात्र जीवित बचा सदस्य डर के चलते ननिहाल भाग गया था. 16 साल के इस किशोर ने बताया कि इस घटना में पूरा का पूरा गांव शामिल है और उसने मुख्य रूप से 4 आरोपियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस उसी के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गांव में पुलिस के सामने मुंह खोलने कोई भी तैयार नहीं है. इससे पुलिस को जांच आगे बढ़ाने में काफी मुसीबत सामने आ रही है. शवों को जला देने के चलते भी पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिल पा रहे हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि गांव में झाड़फूंक और टोटके के विवाद के चलते इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- शकुनि की चौपड़ से प्रजातंत्र नहीं हारने वाला, रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!